Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

live : ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर, ध्वनि मत से चुने गए

-स्पीकर चुनाव में ओम बिरला की जीत लगभग तय नजर आ रही है। -NDA के पक्ष में 293 और INDIA के पक्ष में 234 सांसद। अन्य 19 सांसद स्पीकर चुनाव में किसके साथ इस पर भी सभी की नजर।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 जून 2024 (11:07 IST)
live updates : ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए। उन्हें ध्वनि मत से अध्‍यक्ष चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू उन्हें चेयर तक ले गए। पल पल की जानकारी...


11:49 AM, 26th Jun
webdunia


11:39 AM, 26th Jun
-विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी स्पीकर ओम बिरला को बधाई दी।
-उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज। विपक्ष भारत का प्रतिनिधित्व करता है। वह सरकार का सहयोग करना चाहता है। विपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक।
-अखिलेश यादव ने भी दी ओम बिरला को स्पीकर बनने की बधाई।
-अखिलेश ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज ना दबाई जाए।
-आपका अंकुश विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष पर भी बना रहे। 


11:32 AM, 26th Jun
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदरणीय अध्यक्ष महोदय ये सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको और इस पूरे सदन को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं।
-अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।
-18वीं लोकसभा में स्पीकर का कार्यभार दूसरी बार आपने संभाला है, ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बनते हुए हम देख रहे हैं। बलराम जाखड़ जी ऐसे पहले अध्यक्ष थे, जिन्हें 5 साल का कार्यकाल पूरा करके, फिर दोबारा स्पीकर बनने का अवसर मिला था। उनके बाद आप हैं, जिन्हें 5 साल पूर्ण करने के बाद दोबारा इस पद पर आसीन होने का अवसर मिला है।
-आप जिस प्रकार से एक सांसद के रूप में कार्य करते हैं, वह भी जानने योग्य है और बहुत कुछ सीखने योग्य है। मुझे विश्वास है कि एक सांसद के रूप में आपकी कार्यशैली हमारे first timer और युवा सांसदों को जरूर प्रेरणा देगी।


11:20 AM, 26th Jun
-ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए। उन्हें ध्वनि मत से अध्‍यक्ष चुना गया।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू उन्हें चेयर तक ले गए।
-पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी दूसरी बार अध्यक्ष बनने की बधाई।

11:06 AM, 26th Jun
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा ओम बिरला को स्पीकर के नाम का प्रस्ताव, राजनाथ सिंह ने किया प्रस्ताव का समर्थन।
-एनडीए नेताओं ने भी रखा ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव।
-शिवसेना UBT सांसद अरविंद सावंत ने रखा के सुरेश के नाम का प्रस्ताव, तारिक अनवर ने किया समर्थन। 
-इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रखा के सुरेश के नाम का प्रस्ताव
-नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाई गई शपथ।

10:54 AM, 26th Jun
-स्पीकर पद के NDA उम्मीदवार ओम बिरला संसद पहुंचे। कुछ ही देर में होगा लोकसभ स्पीकर का चुनाव।
-संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक।
-पीएम मोदी रखेंगे ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव, राजनाथ सिंह करेंगे प्रस्ताव का समर्थन। 
-राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी संसद पहुंचे।

10:04 AM, 26th Jun
-संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए। हमारे पास बहुमत, लेकिन हम सर्वसम्मति चाहते हैं। हम विपक्ष से फिर बात करेंगे। 
-लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस का बड़ा फैसला, विपक्ष के उम्मीदवार के सुरेश का समर्थन करेगी पार्टी।
-लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने आवास पर पूजा की।
-लोकसभा स्पीकर पद के लिए पर्चियों से होगा मतदान।


09:51 AM, 26th Jun
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि सरकार ने हमें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया।

08:38 AM, 26th Jun
-स्पीकर चुनाव में ओम बिरला की जीत लगभग तय नजर आ रही है। वे तीसरी बार सांसद बने हैं और 2019 से 2024 तक लोकसभा के स्पीकर रहे हैं।
-माना जा रहा है कि अगर सरकार विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद देने को राजी हो जाती है तो के सुरेश स्पीकर चुनाव से अपना नाम वापस भी ले सकते हैं।
-NDA के पक्ष में 293 और INDIA के पक्ष में 233 सांसद। अन्य 16 सांसद स्पीकर चुनाव में किसके साथ इस पर भी सभी की नजर। 

07:47 AM, 26th Jun
-लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए सुबह 11 बजे से संसद में मतदान।
-कांग्रेस और भाजपा ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप।
-लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए ममता के रुख पर सस्पेंस, सुबह 9.30 बजे करेगी फैसला।
-के सुरेश को उम्मीदवार घोषित करने से पहले कांग्रेस ने नहीं की तृणमूल कांग्रेस से बात, ममता बनर्जी नाराज।

07:44 AM, 26th Jun
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) बुधवार को होने वाले लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में राजग उम्मीदवार ओम बिरला का समर्थन कर सकती है। पार्टी के चार लोकसभा सदस्य हैं। हालांकि, पार्टी के राजमपेट से सांसद पीवी मिधुन रेड्डी ने कहा कि वाईएसआरसीपी ने अभी तक अपना फैसला नहीं सुनाया है और बुधवार को इसका खुलासा किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा भाव