Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गुजरात की जिद ने ले ली 23 शेरों की जान, काश! मध्यप्रदेश की बात मान ली होती...

Webdunia
शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (13:05 IST)
गुजरात के गिर अभयारण्य में हाल ही में एक घातक वीषाणु CDV के कारण 23 शेरों की मौत ने वन्यजीव प्रेमियों को हिलाकर रख दिया है। पहली नजर में देखें तो इसके लिए गुजरात सरकार की जिद और लापरवाही ही ज्यादा जिम्मेदार है। यदि सुप्रीम कोर्ट की बात मानकर गुजरात ने समय रहते कुछ शेरों को मध्यप्रदेश के कूनो अभयारण्य भेज दिया होता तो शायद इनमें से कुछ की जान तो बच ही जाती।
 
गुजरात सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की बात मानना तो दूर बल्कि उसने इस मामले में लगातार अड़ंगे ही लगाए। दूसरी ओर मध्यप्रदेश सरकार ने एशियाई शेरों को कूनो लाने के लिए कानूनी लड़ाई तो लड़ी, लेकिन केन्द्र में 'गुजराती' नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्य का नेतृत्व असहाय हो गया और इस लड़ाई को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाया। आज तक कूनो को गिर के शेरों का इंतजार है। 
 
कितना खतरनाक है सीडीवी : कैनाइन डिस्टेम्पर विषाणु (CDV) से फैलने वाली बीमारी संक्रामक है। इससे पशु प्रजातियां प्रभावित होती हैं। इस बीमारी से पशु की श्वसन प्रणाली, आंतें और तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी पुणे की शुरुआती रिपोर्ट में चार शेरों में घातक वायरस सीडीवी की पुष्टि भी हुई है।
 
इस वायरस के कारण तंजानिया के सेरेंगेती रिजर्व में 1994 के दौरान 1000 शेरों की मौत हुई थी। ‍दूसरी ओर विशेषज्ञों का मानना है कि कूनो का वातावरण शेरों के लिए ज्यादा अनुकूल है। इसलिए एशियाई शेरों को इस अभयारण्य में बसाने की बात कही जा रही है, जबकि गुजरात इस मामले में लगातार अड़ंगे लगा रहा है। 
 
क्या कहा था अदालत ने : सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2013 में अपने फैसले में कहा था कि 6 माह के भीतर एशियाटिक लॉयन को मध्यप्रदेश के पालपुर कूनो अभयारण्य में शिफ्ट किया जाए। लेकिन, गुजरात सरकार की लगातार आपत्तियों के चलते ऐसा नहीं हो पाया। 
 
दरअसल, केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भी दबाव के चलते इस मामले में कुछ खास नहीं कर पाई। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि असल बात तो यह है कि शिवराज सरकार मोदीजी से पंगा नहीं चाहती। चाहे नर्मदा बांध की ऊंचाई हो या फिर शेरों की शिफ्टिंग का मामला हो। शिवराज हमेशा चुप्पी साध लेते हैं। 
 
कितने हैं गिर में शेर : 2015 की गणना के मुताबिक गुजरात के गिर अभयारण्य और इसके आसपास के क्षेत्रों में एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 523 हो गई है, जो कि 2010 की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। 2010 में हुई शेरों की गिनती में यह संख्‍या 411 थी, जिसमें 97 नर, 162 मादा और 152 शावक थे। 1968 की गणना में यहां 177 शेर थे, जो 1974 में बढकर 180, 1979 में 205, 1985 में 239 और 1990 की गणना में 284 तक पहुंच गए थे।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments