Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Jet Airways कर्मचारियों ने SBI चेयरमैन को लिखा पत्र, कहा- हम चलाएंगे एयरलाइन को

Jet Airways कर्मचारियों ने SBI चेयरमैन को लिखा पत्र, कहा- हम चलाएंगे एयरलाइन को
, सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (22:33 IST)
नई दिल्ली। ठप खड़ी जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच कर्मचारियों के समूह या गठजोड़ ने एयरलाइन के अधिग्रहण का प्रस्ताव किया है। एयरलाइन की 2 कर्मचारी यूनियनों के अनुसार जेट के कर्मचारी बाहरी निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं जिससे कि वे बोली लगा सकें।
 
यह पहला मौका है जबकि कर्मचारी 25 साल पुरानी एयरलाइन का परिचालन करने का प्रस्ताव लेकर आए हैं। एयरलाइन का परिचालन 17 अप्रैल से अस्थायी रूप से बंद है।
 
एयरलाइन की पायलटों तथा इंजीनियरों का प्रतिनिधित्व करने वाले 2 संघों सोसायटी फॉर वेलफेयर ऑफ इंडियन पायलट्स (एसडब्ल्यूआईपी) तथा जेट एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (जेएएमईवीए) ने प्रमुख ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को पत्र लिखकर एयरलाइन का परिचालन अपने हाथ में लेने का प्रस्ताव किया है।
 
इन यूनियनों का कहना है कि वे एयरलाइन के परिचालन के लिए 7,000 करोड़ रुपए का प्रबंध कर सकती हैं। एसडब्ल्यूआईपी के सदस्यों की संख्या 800 है जबकि जेएएमईवीए के सदस्यों की संख्या करीब 500 है। दोनों यूनियनों ने कुमार से कर्मचारियों के समूह के प्रस्ताव पर विचार को कहा है।
 
यह पत्र 29 अप्रैल को भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों का योगदान उनकी भविष्य की आय और उत्पादकता बढ़ने से आएगा।

पत्र के अनुसार, हमारे शुरुआती अनुमान के अनुसार 5 साल के कर्मचारी शेयर स्वामित्व कार्यक्रम (इसॉप) से आमदनी 4,000 करोड़ रुपए रहेगी। इसके अलावा बाहरी निवेशकों से भी करीब 3,000 करोड़ रुपए का निवेश जुटाया जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने डाला वोट, बदले में मिला जूस और सैनिटरी नैपकिन