Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कई राज्यों में गर्मी का कहर, IMD ने जारी किया Heat Alert

तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की आशंका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 28 मार्च 2024 (08:40 IST)
Weather Updates: होली के बाद से देशभर के के मौसम में खासा बदलाव देखा जा रहा है। राजस्थान और गुजरात में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसके अलावा भी कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुजरात में अगले 2 दिन हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
शनिवार के बाद बढ़ेगा तापमान : पूर्वी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 30 मार्च को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च के बाद दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। रात का तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
 
दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में 28 मार्च से गरज (Light) के साथ बारिश (rain) होने की आशंका जताई गई है। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 3 दिनों में यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली और मुरादाबाद समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। मेरठ और मुजफ्फरनगर में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
 
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश का अनुमान : आज गुरुवार, 28 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्के बादल छाए हुए हैं। आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
 
दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी और हरियाणा में बदला मौसम : होली के बाद से दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और हरियाणा में मौसम पूरी तरह से बदलाव हो गया है। आईएमडी (IMD) के अनुसार 29 मार्च को पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में मौसम बदलने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है।
 
मध्यप्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की आशंका : मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और इंदौर के मौसम में भी खासा बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने कहा कि अभी 2 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा। 30 मार्च से मध्यप्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि (hailstorm) भी हो सकती है।
 
IMD ने जताया इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट : पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में विशेषकर अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
 
पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी 5.8 किमी के साथ अब लगभग 52 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। उत्तर-पूर्व असम और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में चक्रवात बना हुआ है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से पूर्वी विदर्भ तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली ट्रफ बनी हुई है। 29 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की आशंका है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार, 28 मार्च को पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश के साथ कुछ मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी संभव है। पंजाब के कुछ हिस्सों में और हरियाणा तथा दिल्ली में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

Reva: पिकनिक स्थल पर महिला के साथ गैंगरेप के मामले में 8 लोग गिरफ्तार

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली महत्वपूर्ण बैठक

भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दिखा तेंदुआ, सर्च ऑपरेशन में मिले सियार के पैर के निशान

केंद्र सरकार ने किया नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 29 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

આગળનો લેખ
Show comments