Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Update: उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना, अनेक राज्यों में बारिश के आसार

बंगाल से लेकर तमिलनाडु तक बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (08:41 IST)
  • जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में शीतलहर
  • राजधानी दिल्ली में मौसम बदला
  • पूर्वी मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि
Weather Update: अब बसंत पंचमी से मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आता जा रहा है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद अब देश के कई इलाकों में बरसात (Rain) का दौर शुरू होने वाला है। इसके अलावा उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के भी आसार जताए जा रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
 
देशभर के मौसम (weather) में काफी तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा है। उत्तरी राज्यों में भी अब ठंड की विदाई होने वाली है। दिन में खिल रही धूप, सर्दी के अवसर को कम कर रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश (yellow alert) का येलो अलर्ट जारी किया है।

ALSO READ: बर्फबारी और बारिश से बेहाल हिमाचल प्रदेश, 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 473 सड़कें बंद
 
मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में भी बारिश होने के आसार जताए हैं, वहीं 14 और 15 फरवरी को अंडमान एवं निकोबार दीप समूह के अलावा अरुणाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। पूर्व मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल के कुछ इलाकों में भी 15 फरवरी को बारिश होने के आसार हैं।
 
यहां बारिश की संभावना : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 14 फरवरी को उत्तरप्रदेश, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में तो वहीं ओडिशा में 15 और 16 फरवरी को बारिश का अनुमान है। 15 फरवरी को उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और हल्की बारिश की संभावना है, वहीं हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में शीतलहर चल सकती है। 
 
पंजाब और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना : पंजाब और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। गुजरात क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 1।5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मराठवाड़ा पर है और दूसरा विदर्भ के कुछ हिस्सों पर है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5।8 किमी ऊपर है।
 
बंगाल से लेकर तमिलनाडु तक बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार अगले आज बुधवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश और पूर्वी मध्यप्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि भी संभव है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।
 
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम ने थोड़ी करवट बदली है और आकाश में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं। अगले 2 दिन आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, वहीं बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होने की संभावना बनी हुई है।
 
स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है। पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचलप्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

આગળનો લેખ
Show comments