Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Updates: पहाड़ों पर ठंड ने दस्तक दी, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश दर्ज

देशभर में ठंड का इंतजार बढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 9 नवंबर 2024 (09:03 IST)
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पहाड़ों पर ठंड (cold) ने दस्तक दे दी है। दूसरी ओर तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश (heavy rains) दर्ज की गई है। इन मिले-जुले कारणों से आगामी दिनों में ठंड जोर पकड़ सकती है। लेकिन हाल-फिलहाल दिवाली और छठ बीत जाने के बाद भी ठंड का कहीं नामोनिशान तक नहीं है। उत्तरी भारत (North India) के लोग लोग ठंड की राह तक रहे हैं। हालांकि रात के तापमान में काफी गिरवट देखी जा रही है।ALSO READ: Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
 
दिल्ली-एनसीआर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा : दिल्ली-एनसीआर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है और सुबह के समय सिहरन महसूस हो रही है। पतली चादर वाली ठंड तो आ ही गई है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड आने में अभी वक्त लगेगा। अगले 2 से 4 दिनों के बाद दिल्ली में ठंड दस्तक देगी।
 
आईएमडी के अनुसार शनिवार से पहाड़ों पर ठंड ने दस्तक दे दी है। जल्द ही बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से ठंडी हवा लेकर के मैदानी भागों में पहुंचेंगी तो मैदानी भागों में भी तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार मंगलवार, 12 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में ठंड दस्तक दे देगी। गुरुवार की सुबह हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पहाड़ी इलाकों में भारी मात्रा में धुंध दर्ज की गई।ALSO READ: Weather Update: दिवाली बाद देशवासियों को कड़ाके की ठंड का इंतजार, IMD ने दी यूपी में हल्की बारिश की चेतावनी
 
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश : आईएमडी के अनुसार गुरुवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश दर्ज की गई। इससे चेन्नई और आसपास के इलाकों में गरज-तड़प के साथ बारिश की संभावना है, वहीं जम्मू के तराई क्षेत्र और पंजाब-हरियाणा में 15-16 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इन संभावित स्थानों में जम्मू, सांबा, कठुआ, पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, चंडीगढ़, अंबाला और देहरादून शामिल हैं। इन क्षेत्रों में केवल तापमान में मौसमी गिरावट की उम्मीद की जा सकती है, वहीं कम से कम नवंबर के तीसरे सप्ताह तक किसी भी प्रकार की ठंड नहीं आने की संभावना है।
 
केरल के 3 जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी : तिरुवनंतपुरम से मिले समाचारों के अनुसार दक्षिणी केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश होने के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 3 जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है।ALSO READ: Weather Updates: देशभर में सर्दी ने दी दस्तक, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से होगी मूसलधार बारिश
 
आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथानामथिट्टा जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। इसके अलावा अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया। 'ऑरेंज अलर्ट' बहुत भारी बारिश (6 सेमी से 20 सेमी) जबकि 'येलो अलर्ट' 6 से 11 सेमी तक वर्षा दर्शाता है।
 
आईएमडी ने तेज हवाओं और प्रतिकूल मौसम के मद्देनजर मछुआरों को केरल-लक्षद्वीप तट पर मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने का सुझाव दिया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को आगाह किया है कि वे भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका के कारण घर के अंदर ही रहें और पेड़ों या होर्डिंग के नीचे खड़े होने से बचें।ALSO READ: Weather Updates: बेंगलुरु, केरल और आंध्रप्रदेश में मूसलधार बारिश, दिल्ली में हवा हुई जहरीली
 
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार मणिपुर और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा मन्नार की खाड़ी से लेकर दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के पार बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी तक फैली हुई है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिण भारत के कर्नाटक और लक्षद्वीप पर हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शनिवार, 9 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंध्रप्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, 50 की मौत, 20 घायल

तमिलनाडु का अडाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Adani Group को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने किया यह दावा...

આગળનો લેખ
Show comments