Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Weather Updates: दिल्ली में भारी बारिश की संभावना, केरल में ऑरेंज अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का मौसम

कुछेक राज्यों में भारी बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 31 जुलाई 2024 (08:46 IST)
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताह के शुरुआत में पूर्वानुमान जताया था कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), यूपी-बिहार और पंजाब और हरियाणा में इस सप्ताह बारिश (rain) होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी दिल्ली के लिए थोड़ी डगमगाई हुई दिख रही है। मौसम विभाग ने मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों के लिए बुधवार के लिए भी 'ऑरेंज अलर्ट' (Orange Alert) जारी किया है।
 
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से बारिश न होने से गर्मी और उमस काफी बढ़ गई है। मंगलवार को 10 मिनट के लिए दिल्ली कुछ इलाकों में बारिश हुई थी लेकिन बाकी दिल्ली में लोग गर्मी से परेशान थे। आज भी मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ALSO READ: Weather Rain Update: दिल्ली में उमस से लोग परेशान, अनेक राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
जानें देशभर का आज का मौसम : मानसून के 2 माह बीत चुके हैं लेकिन अभी भी कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर उमस की वजह से लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। उन राज्यों में सबसे टॉप पर दिल्ली-एनसीआर का नाम है। यहां पर एक बार फिर से उमस और गर्मी ने अपना डेरा जमा लिया है। वहीं कुछ राज्यों में इतनी अधिक बारिश हो रही है कि वहां पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और पूरा जनजीवन ही प्रभावित हो गया है।
 
दिल्ली में जुलाई का सबसे अधिक तापमान दर्ज : नई दिल्ली से मिले समाचारों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा है। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी। मौसम कार्यालय ने बुधवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

ALSO READ: ग्लोबल वार्मिंग का बारिश पर कितना असर, सामने आई चौंकाने वाली रिसर्च
 
इस साल जुलाई में पिछला उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के लोग भीषण उमस से जूझ रहे हैं। मौसम कार्यालय ने एक बुलेटिन में कहा कि मंगलवार को सापेक्षिक आर्द्रता 57 से 78 प्रतिशत के बीच रही और दिन में बारिश नहीं हुई। जुलाई 2023 का उच्चतम अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस था।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार 2022 में जुलाई का उच्चतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस था जबकि 2021 में यह 43.5 डिग्री और 2020 में 41.6 डिग्री था। इस महीने औसत अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। आईएमडी ने बुधवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

ALSO READ: Rain in uttarakhand: उत्तराखंड में जारी बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ा, पुल बहा
 
मानसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में है। यह अगले 24 से 48 घंटों में धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगी। एक विंड शेयर क्षेत्र लगभग 20° उत्तरी अक्षांश पर औसत समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊपर चल रहा है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है। औसत समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ दक्षिण गुजरात से केरल तट तक चल रही है। चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे सटे सौराष्ट्र पर है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात और केरल में मध्यम से भारी बारिश हुई। दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मेघालय, नगालैंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार, 31 जुलाई को केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है। 24 घंटों के बाद उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है तथा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा, फर्जी बम धमकियों की सूचना को तत्काल हटाएं

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

RSS ने किया CM योगी के बयान का समर्थन, होसबाले ने कहा- बटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे

આગળનો લેખ
Show comments