Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

केरल के वायनाड में भूस्खलन से 36 की मौत, किसने क्या कहा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (09:37 IST)
Kerala wayanad landslide : केरल के वायनाड में मेप्पडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भारी भूस्खलन से 36 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। भूस्खलन के बीच मलबे में करीब 400 लोगों के फंसे होने की आशंका है। पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हादसे पर दुख जताया। ALSO READ: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतरी
 
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। 6 शवों को मेप्पडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया।
 
पीएम मोदी भी भूस्खलन से व्यथित : पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।'
 
 
 
मुख्यमंत्री विजयन ने उनके कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा कि राज्य के मंत्री बचाव गतिविधियों का नेतृत्व करने के लिए पहाड़ी जिले में पहुंचेंगे और अभियान को लेकर समन्वय स्थापित किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि वायनाड जिले में भूस्खलन और अन्य वर्षाजनित आपदाओं के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। बयान में कहा गया है कि लोगों को आपातकाल में मदद के लिए दो ‘हेल्पलाइन नंबर’ भी शुरू किए गए हैं।

रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम : केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा है कि अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है और एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम वायनाड के लिए भेजी गई है।
 
केएसडीएमए ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि ‘कन्नूर डिफेंस सिक्योरिटी कोर’ के भी दो दलों को बचाव प्रयासों में सहायता के लिए वायनाड जाने का निर्देश दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। भारी वर्षा के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments