Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लालू फिर जेल में, 6 मामलों में हैं आरोपी

Webdunia
शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (17:39 IST)
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद मुखिया लालू यादव चार घोटाले से जुड़े मामले में एक बार फिर जेल पहुंच गए हैं। इससे पहले भी इसी घोटाले से जुड़े एक मामले में उन्हें जेल भेजा गया था। इस मामले में वे जमानत पर हैं। चारा घोटाले में लालू यादव 6 अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं।
 
950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपए की अवैध निकासी के मुकदमे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और ध्रुव भगत को बरी कर दिया गया है। इस मामले में कुल 22 आरोपी हैं, जिनमें से 6 को बरी कर दिया गया है। 
 
इससे पहले चाईबासा कोषागार से रुपए निकालने के मामले में लालू को जेल भेजा गया था। इस मामले में उन्हें तीन अक्टूबर 2013 को दोषी ठहराया गया था। तब भी लालू यादव को जेल जाना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके साथ ही अदालत ने उन पर चुनाव लड़ने का भी प्रतिबंध लगा दिया था। 
 
इस मामले में 37 करोड़ रुपए रुपए का घोटाला सामने आया था। अदालत ने मामले में लालू यादव को पांच साल की जेल की सजा और 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके बाद लालू यादव को रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद किया गया था, लेकिन दिसंबर 2013 में उनको कोर्ट से जमानत मिल गई थी। देवघर और चाईबासा तब अविभाजित बिहार का हिस्सा थे और लालू यादव बिहार के मुख्‍यमंत्री थे। 
 
चारा घोटाले में 11 मार्च 1996 को पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस घोटाले की जांच का आदेश दिया था।  साल 1996 में सीबीआई ने चाईबासा खजाना मामले में प्राथमिकी दर्ज की और 23 जून 1997 को सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया और लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया। 30 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद ने सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

આગળનો લેખ
Show comments