Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

kozhikode plane crash : 2 यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप, CISF के जवान हुए Quarantine

Webdunia
शनिवार, 8 अगस्त 2020 (17:23 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कोझिकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के हादसे के बाद बचाव एवं राहत कार्य के लिए गए अपने जवानों को एहतियातन क्वारंटीन कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बल ने यह कदम 2 यात्रियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उठाया है।
 
बल ने बताया कि शुक्रवार रात को हादसे के बाद सीआईएसएफ के जवान पहले शख्स थे, जो घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 190 लोगों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान जब रनवे से फिसलकर 35 फीट खाई में गिरा और उसके दो टुकड़े हुए, तब सहायक उपनिरीक्षक अजित सिंह रनवे पर ड्यूटी पर थे।
 
सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (हवाईअड्डा) एमए गणपति ने पीटीआई को बताया कि हम उन जवानों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने उन यात्रियों को बचाया जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल को सूचना मिली है कि 2यात्रियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने बताया कि करीब 50 सीआईएसएफ जवान बचाव कार्य में शामिल हुए थे और उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि बल उन जवानों की कोविड-19 जांच कराएगा जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ कोझिकोड हवाई अड्डे को आतंकवाद रोधी सुरक्षा कवर मुहैया कराता है।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य में शामिल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य हवाईअड्डा कर्मियों को भी कुछ यात्रियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि सहायक उपनिरीक्षक सिंह ने सबसे पहले हादसे को देखा और नियंत्रण कक्ष को सतर्क किया। इसके बाद उन्होंने हादसे की जानकारी हवाईअड्डे के अधिकारियों, सीआईएसएफ के बचाव दल, हवाई अड्डा प्राधिकरण, अग्निशमन दल और पुलिस को दी और स्वयं मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2001-2002 में सीआईएसएफ ने कोझिकोड हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली और करीब 350 जवान यहां तैनात हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments