Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

एनआईए ने कसा शिकंजा, अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी का घर किया अटैच

Webdunia
बुधवार, 10 जुलाई 2019 (13:28 IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवादियों का समर्थन करने वाले गुटों को एक और झटका लगा है। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्‍मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के घर को अटैच कर दिया है। एनआईए ने यह कार्रवाई एक केस के सिलसिले में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत किया है।

खबरों के मुताबिक, एनआईए का कहना है कि आसिया अंद्राबी का यह घर आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाता था और उसे गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत अटैच कर दिया गया है। इससे पहले एनआईए ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया था। आसिया श्रीनगर के अपने इस घर को तब तक नहीं बेच सकती, जब तक पूरे मामले की जांच चल रही है, हालांकि उसका परिवार यहां रह सकता है।

अंद्राबी के साथ ही 2 अलगाववादी नेताओं से इन दिनों एनआईए पूछताछ कर रही है। एनआईए ने इस कार्रवाई के बाद कहा कि आसिया अंद्राबी के घर की कोई तलाशी नहीं ली गई और टेरर फंडिंग केस में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर उनका घर अटैच किया गया है। अंद्राबी चार साल पहले पाकिस्तानी झंडा फहराने और पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाने के कारण सुर्खियों में आई थी।

एनआईए ने जमात-उद-दावा, दुखतारन-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जम्मू-कश्मीर के दूसरे अलगाववादी समूहों के खिलाफ फंड जुटाने को लेकर 20 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था। अंद्राबी के इस काम के पीछे हाफिज सईद को माना जाता है। मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद के साथ भी आसिया अंद्राबी के अच्छे रिश्ते हैं।

अंद्राबी के रिश्तेदार दुबई और सऊदी अरब में भी हैं जहां से वह फंड प्राप्त करती है और भारत के खिलाफ गतिविधियों में इस्तेमाल करती है। आसिया के संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत के सदस्यों के पास से मिले मोबाइलों की जांच में पाया गया है कि वे लगातार पाकिस्तान के अपने आकाओं के संपर्क में थे और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मन की बात में मोदी बोले, युवा कई समस्याओं का समाधान निकालने जुटे

संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

આગળનો લેખ
Show comments