Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या है काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की सचाई

क्या है काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की सचाई
, मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (13:44 IST)
देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर यह खबर आ रही थी कि यहां गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है, लेकिन मंदिर प्रशासन ने इन दावों को खारिज कर दिया है। 
 
खबरों के अनुसार मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष और कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि हम अभी विद्वानों और प्रबुद्धजनों के सुझाव पर विचार नहीं कर रहे हैं। इस नियम के लिए संतों, स्थानीय लोगों से चर्चा भी जरूरी है।
 
इससे पूर्व यह चर्चा थी कि मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। ड्रेस कोड के अंतर्गत गर्भगृह में जींस पहनकर प्रवेश नहीं किया जा सकता।
 
नए ड्रेस कोड के अंतर्गत पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहननी आवश्यक होगी। हालांकि कमिश्नर नए ड्रेस कोड के दावों का खंडन किया है।
 
पर्यटन राज्यमंत्री ने भी किया इंकार : उत्तरप्रदेश सरकार के पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी नीलकंठ तिवारी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में अभी कोई ड्रेस कोड नहीं लागू है और न लागू करने की योजना है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे बोले, खत्म हुआ शिवसेना का समय