नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन का प्रयास आसान नहीं होगा। सिब्बल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता का आह्वान किया है।
सिब्बल ने कहा कि सभी दलों का साथ आना सबसे सही रहेगा, लेकिन वर्तमान में लोकसभा में कम सीटों वाली कांग्रेस अपनी शर्तें नहीं रख सकती है। इसलिए उसे केन्द्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए राज्यों में गठबंधन करने होंगे।
अपनी किताब 'शेड्स ऑफ टूथ' के विमोचन से पहले सिब्बल ने कहा कि महागठबंधन आज कहां है? राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने का प्रयास आसान नहीं होगा। (भाषा)