Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कपिल का दावा, केजरीवाल का मोदी के खिलाफ अपशब्द नहीं कहने का वादा

कपिल का दावा, केजरीवाल का मोदी के खिलाफ अपशब्द नहीं कहने का वादा
, शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (17:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के कई आरोपों में घेरने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को उनके केन्द्र सरकार के एक मंत्री से मिलने का आरोप लगाया। 
       
करावल नगर से पार्टी के निलंबित विधायक मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जो केन्द्र सरकार में मंत्री भी हैं, उनसे मुलाकात की है और वादा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अब वे एक भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 
      
मिश्रा ने यह दावा किया कि केजरीवाल ने यह भी कहा है कि वह वित्तमंत्री अरुण जेटली के आपराधिक मानहानि मामले में लिखित में माफी मांगेंगे। जेटली ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद केजरीवाल समेत आप पार्टी के छह नेताओं पर 10 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। 
 
इसी मामले में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री की सलाह पर उन्होंने जेटली को आपत्तिजनक शब्द कहे थे, इसको लेकर भी इतनी ही राशि का एक और मुकदमा ठोका गया है। इस मुकदमे में जवाब नहीं देने पर न्यायालय ने केजरीवाल पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। 
       
पूर्व मंत्री ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करने के वादे के बाद मंत्री ने कहा कि वह समझते है कि मोदी के पास उनकी बातों पर ध्यान देने का समय नहीं है। 
 
यह पहला मौका नहीं है कि मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा हो। मिश्रा ने केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार और घोटालों के पहले भी कई आरोप लगाने के साथ ही जांच एजेंसियों से इसकी शिकायत की है।  (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सोना लुढ़का, चांदी फिसली