Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शिवसेना नेता संजय राउत को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत बढ़ी

शिवसेना नेता संजय राउत को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत बढ़ी
, सोमवार, 22 अगस्त 2022 (13:56 IST)
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत को विशेष पीएमएलए अदालत में राहत नहीं मिली। पतरा चाल घोटाले में अदालत ने सोमवार को उन्हें 5 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउत (60) को गोरेगांव उपनगर स्थित पतरा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में एक अगस्त को गिरफ्तार किया था। ईडी की हिरासत में रहने के बाद शिवसेना के नेता को 8 अगस्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
 
धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने सोमवार को राउत की हिरासत अवधि पांच सितंबर तक बढ़ा दी। ईडी ने अदालत को बताया कि मामले में उसकी जांच अब भी जारी है।
 
ईडी की जांच पतरा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और राउत की पत्नी तथा सहयोगियों से संबद्ध वित्तीय लेनदेन से जुड़ी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शाहनवाज हुसैन को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश पर लगाई रोक