Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

नड्डा ने की कांग्रेस और वामपंथी दलों की आलोचना, बताया वैचारिक रूप से दिवालिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (21:29 IST)
तिरुवनंतपुरम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस और वामपंथी दलों की आलोचना की और उन पर 'वैचारिक रूप से दिवालिया' और 'सत्ता की भूखी' होने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि वामपंथी भी अपने बेटे-बेटियों को बढ़ावा देकर कांग्रेस का अनुकरण कर रहे हैं।
 
उन्होंने केरल की राजधानी में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है? लोकसभा चुनाव के बाद केरल के अपने पहले दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे 'परजीवी' करार दिया, जो क्षेत्रीय दलों के समर्थन और मदद की बदौलत इस साल आम चुनावों में सीट हासिल कर सकी।
 
नड्डा ने कहा कि वे (कांग्रेस) परजीवी की तरह हैं। उनका अपने दम पर खराब स्ट्राइक रेट है। जहां उनका सीधा मुकाबला भाजपा से था, ऐसी 60 से अधिक सीटों में से केवल 2 पर वे जीत सके। उन्होंने कहा कि यह (कांग्रेस) बैसाखी पर चलने वाली पार्टी है और अपने 2 पैरों पर खड़ी नहीं हो सकती। क्षेत्रीय दलों के समर्थन की बदौलत उनकी राष्ट्रीय उपस्थिति है।
 
उन्होंने कहा कि एक विमर्श गढ़ने की कोशिश की गई थी कि भाजपा एक उत्तर भारतीय पार्टी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नहीं, अब हम एक अखिल भारतीय पार्टी हैं जिसमें दक्षिण भारत भी शामिल है। दक्षिण से लोकसभा में कमल खिला है। नड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पता चलता है कि लोगों ने स्थिरता और निरंतरता के लिए वोट दिया और इसलिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) केंद्र में 60 साल में पहली बार लगातार तीसरी बार सत्ता में आया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी

बॉक्सर स्नेहा वर्मा ने इंदौर के नाम रोशन किया

CJI चंद्रचूड़ बोले- वकीलों को युवाओं को उचित वेतन देना सीखना चाहिए

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा, फर्जी बम धमकियों की सूचना को तत्काल हटाएं

આગળનો લેખ
Show comments