Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IUML सांसद ने लोकसभा में उठाया हल्द्वानी हिंसा का मुद्दा, कहा-ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए

IUML सांसद ने लोकसभा में उठाया हल्द्वानी हिंसा का मुद्दा, कहा-ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (22:19 IST)
IUML MP raised the issue of Haldwani violence in Lok Sabha : उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सदस्य ईटी मोहम्मद बशीर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए अन्यथा देश को इसका नुकसान होगा। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं।
 
अर्थव्यवस्था से जुड़े ‘श्वेत पत्र’ पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बशीर ने सदन में कहा कि वह शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने गए थे और पाया कि वहां लोग उत्तराखंड के घटनाक्रम पर शोकाकुल थे।उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में ‘अवैध रूप से निर्मित’ एक मदरसे और उसके परिसर के अंदर नमाज पढ़ने की जगह को ध्वस्त करने पर भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
 
उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश : अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं। बशीर ने दावा किया कि देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं और एक मस्जिद और एक मदरसे को ध्वस्त करने के बाद सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हलद्वानी में लोग मारे गए हैं।
 
उन्होंने कहा, गत एक साल से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। यह जगह (उत्तराखंड) आपने समान नागरिक संहिता के लिए चुनी है। इस तरह की चीज से पूरा देश चिंतित है। बशीर ने कहा कि विचारधारा को कोई भी नहीं मिटा सकता। उन्होंने कहा, अगर इस तरह की चीज होती है, तो यह देश बर्बाद हो जाएगा। हमें इस बारे में बहुत सावधान रहना होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नवाज शरीफ जीते, बिलावल हारे, पलड़ा इमरान खान का भारी