Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Infosys Q3 Results : इंफोसिस का शुद्ध लाभ 7.3 फीसदी घटा, तीसरी तिमाही में रहा 6106 करोड़ रुपए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (22:28 IST)
Infosys net profit declined : देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा कंपनी इंफोसिस (Infosys) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का एकीकृत शुद्ध लाभ ग्राहकों की ओर से कमजोर मांग की वजह से 7.3 प्रतिशत घटकर 6106 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 6586 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
 
इंफोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1.3 प्रतिशत बढ़कर 38,821 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 38,318 करोड़ रुपए थी। कंपनी को इस तिमाही में कुल 3.2 अरब डॉलर के ऑर्डर मिले। इनमें एक बड़ा सौदा शामिल है।
 
इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, तीसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन मजबूत रहा। 3.2 अरब डॉलर के ऑर्डर मिले। यह नौ तिमाहियों में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 1-2.5 प्रतिशत से 1.5-2 प्रतिशत कर दिया है।
 
कंपनी के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने बेंगलुरु स्थित सेमीकंडक्टर डिजाइन सेवा प्रदाता इनसेमी का करीब 280 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इंफोसिस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इनसेमी का अधिग्रहण वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।
 
इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या सालाना आधार पर लगभग सात प्रतिशत घटकर 3,22,663 रह गई। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में लगभग 1.8 प्रतिशत कम है। इंफोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी नीलंजन रॉय ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों के ‘इस्तेमाल’ पर निगाह रखेगी। उन्होंने संकेत दिया है कि मांग के अभाव में कंपनी संभवत: शिक्षण संस्थानों में जाकर भर्ती (कैंपस हायरिंग) नहीं करेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

આગળનો લેખ
Show comments