Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भारतीय महिला ने बनाया लंबे बालों का विश्व रिकॉर्ड

राम यादव
शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (14:32 IST)
Smita Srivastava's world record for long hair : लंबे बाल रखना न तो आसान है और न सुविधाजनक। तब भी लंबे बाल रखने का जितना शौक भारत में है, उतना पूरी दुनिया में शायद कहीं नहीं है। उत्तरप्रदेश की स्मिता श्रीवास्तव ने किसी जीवित व्यक्ति के सबसे लंबे बालों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उनके बालों की अविश्वसनीय लंबाई 236.22 सेंटीमीटर (7 फीट 9 इंच) है।
 
46 वर्षीय स्मिता अपनी मां की और 1980 के दशक की हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्रियों के बालों की शैली से प्रेरित होकर 14 साल की उम्र से अपने बाल बढ़ाती रही हैं। भारतीय संस्कृति में लंबे बालों को पारंपरिक रूप से देवी-देवताओं से जोड़ा जाता है और सुंदरता का प्रतीक भी माना जाता है।
 
सप्ताह में 2 बार वे अपने बाल धोती हैं : बालों की देखभाल की अपनी दिनचर्या में स्मिता सप्ताह में 2 बार अपने बाल धोती हैं। इस प्रक्रिया में बालों को धोना, सुखाना, सुलझाना और स्टाइल करना शामिल है। इसमें हर बार उन्हें 3 घंटे तक का समय लगता है। बालों को धोने में वे 30-45 मिनट लगाती हैं, फिर तौलिये से सुखाती हैं और हाथ से सुलझाने में भी लगभग 2 घंटे लगाती हैं।
 
झड़े हुए बालों को भी इकट्ठा करती हैं : एक बार अपने बाल झड़ने से चिंतित होकर उन्होंने झड़े हुए बालों को भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। इस तरह पिछले 20 वर्षों से स्मिता अपने खोए हुए बालों को भी इकट्ठा कर रही हैं। 
खोए हुए बालों को स्मिता प्लास्टिक बैग में संभालकर रखती हैं, कभी फेंकती नहीं। उनके बाल उनके कद की अपेक्षा इतने अधिक लंबे हैं कि जब वे चलती हैं तो कभी-कभी उनके बाल उनके पैरों तले फंस जाने से टूट जाते हैं। तब वे उन टूटे हुए बालों को भी इकट्ठा कर लेती हैं।
 
गर्भावस्था में बाल 1 फुट छोटे कर लिए थे : लंबे बालों की शौकीन स्मिता ने गर्भावस्था में बीमारी के दौरान एक बार अपने बाल लगभग 1 फुट छोटे कर लिए थे। आज उनका कहना है कि जब लोग उनके लंबे बाल देखते हैं तो आश्चर्यचकित रह जाते हैं। उनके बालों को अक्सर छूते हैं, तस्वीरें लेते हैं और पूछते हैं कि बालों को स्वस्थ रखने और लंबा करने के लिए वे क्या चीज़ें इस्तेमाल करती हैं? दूसरों को स्वस्थ बाल पाने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद से वे अपने बालों की देखभाल वाली सारी दिनचर्या उनसे साझा करती हैं।
 
सपना सच हुआ : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम करने का सपना पूरा होने से बेहद खुश स्मिता ने अपने बालों की देखभाल जारी रखने का दृढ़ निश्चय कर रखा है। वे कहती हैं, 'मैं अपने बाल कभी नहीं कटवाऊंगी, क्योंकि मेरी जान मेरे बालों में ही है।' अब वे यह देखना चाहती हैं कि विश्व कीर्तिमान बने अपने लंबे, घने, स्वस्थ और सुंदर बालों को वे कितने समय तक इसी तरह बनाए रख पाती हैं?

Edited by: Ravindra Gupta
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

LIVE: अजित पवार महाराष्‍ट्र विधानसभा में NCP के नेता, अनिल पाटिल मुख्य सचेतक

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

मायावती का बड़ा फैसला, बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

આગળનો લેખ
Show comments