Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Army ने अग्निवीरों की सैलरी के लिए 11 बैंकों के साथ MoU पर किए हस्ताक्षर, मिलेगा बिना ब्याज लोन का ऑफर

Army ने अग्निवीरों की सैलरी के लिए 11 बैंकों के साथ MoU पर किए हस्ताक्षर, मिलेगा बिना ब्याज लोन का ऑफर
, शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (22:01 IST)
नई दिल्ली। सेना ने अग्निपथ (Agniveer) योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले अग्निवीरों को वेतन देने तथा उन्हें बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
जिन बैंकों के साथ समझौता किया गया है उनमें भारतीय स्‍टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट और बंधन बैंक शामिल हैं।

बैंकों से बिना ब्याज लोन ऑफर पर भी चर्चा की गई है। एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा की अध्यक्षता में शुक्रवार को महानिदेशक (एमपी एंड पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल वी. श्रीहरी और बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

अग्निवीर वेतन पैकेज के तहत दी जाने वाली सुविधाएं एवं लाभ रक्षा वेतन पैकेज के ही समान हैं। इसके अतिरिक्त बैंकों ने निर्धारित सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को उनके उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने और इसे बेहतर बनाने के लिए बेहद कम ब्याज अथवा बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराने की पेशकश की है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के पहले बैच को जनवरी 2023 तक प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा। वार्ता Edited by Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Global Hunger Index 2022 में भारत की रैंकिंग पर केंद्र सरकार का बड़ा बयान, बताया- गलत हैं आंकड़े