Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मानवता की मिसाल! भारतीय सेना की मेडिकल टीम तुर्किए रवाना

मानवता की मिसाल! भारतीय सेना की मेडिकल टीम तुर्किए रवाना
, मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (14:27 IST)
नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करने वाले भूकंप प्रभावित तुर्किए के लिए भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्किए के लिए सेना की 89 सदस्यीय मेडिकल टीम को रवाना किया है। उल्लेखनीय है कि भारत ने कुछ समय पहले ही तुर्किए के लिए राहत और मदद की घोषणा की थी। 
 
सेना के आगरा स्थित आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम तुर्किए के लिए भेजी है। मेडिकल टीम में आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीमों के अलावा अन्य मेडिकल टीमें शामिल हैं। इनमें  क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट टीम भी शामिल हैं।
 
webdunia
भारतीय सेना की यह टीम 30 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के साथ ही एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, कार्डिएक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस है।
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि तुर्किए और सीरिया में आए भीषण भूकंप में करीब 5000 लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

JEE Main result 2023: जेईई-मेन परीक्षा परिणाम घोषित, 20 परीक्षार्थियों का स्कोर 100 परसेंटाइल