Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, जानिए इससे जुड़ी 10 काम की बातें

क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, जानिए इससे जुड़ी 10 काम की बातें
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अगस्त को बहुप्रतीक्षित भारतीय डाक के भुगतान बैंक आईपीपीबी का शुभारंभ करेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रत्येक जिले में कम से कम एक शाखा होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा।
 
 
क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक देश का पहला ऐसा बैंक हैं जो घर बैठे पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें आप 1 लाख रुपए तक ही जमा कर सकेंगे। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से आप किसी तरह का लोन नहीं ले सकेंगे। ना तो क्रेडिट कार्ड जारी होगा ना ही FD अकाउंट खोला जाएगा।
 
 
जानिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी 10 खास बातें... 
* बैंक की 2 शाखाएं पहले से परिचालन में हैं, शेष 648 शाखाएं देश के प्रत्येक जिले में शुरू की जाएंगी।
* आईपीपीबी 1.55 लाख डाकघर शाखाओं के जरिए ग्रामीण इलाकों के लोगों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा। 
* आम बैंक जहां सेविंग अकाउंट पर लगभग 4 फीसदी ब्याज देते हैं, वहीं IPPB सेविंग अकाउंट पर 5.5  फीसदी ब्याज मुहैया कराएगा
* अब बैंक में पैसा जमा करने और निकासी के लिए आपको बैंक या एटीएम नहीं जाना होगा। बैंक से संबंधित सभी सेवाओं के लिए बैंक आपके द्वार आएगा।
* ‘आपका बैंक आपके द्वार’ मिशन के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पूरे देश में घर-घर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगा।
* पेमेंट बैंक सिर्फ सेविंग अकाउंट और चालू खाता की सुविधा ही देते हैं। लेकिन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तो चालू खाते की सुविधा भी नहीं है। हालांकि आगे चलकर ये सुविधा जोड़ी जा सकती है।
* सरकार इस साल के अंत तक 1.55 लाख डाकघर शाखाओं को आईपीपीबी सेवाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इससे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क अस्तित्व में आएगा जिसकी गांवों के स्तर तक मौजूदगी होगी।
* इसके अतिरिक्त डाकघरों में 3,250 एक्सेस पॉइंट होंगे और साथ ही 11,000 डाकिए होंगे। ये डाकिए ग्रामीण और शहरी इलाकों दोनों में घर के दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
* डाक सेवकों को आईपीपीबी के मुनाफे की रकम में से 25 प्रतिशत कमीशन के तौर पर भी दिए जाने की योजना है।
* आईपीपीबी को 17 करोड़ डाक बचत बैंक खाते को अपने खाते से जोड़ने की अनुमति है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कमलनाथ की तारीफ करने पर बहू ने किया बाबूलाल गौर का विरोध