Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत-इसराइल ने किए 9 करारों पर हस्ताक्षर

भारत-इसराइल ने किए 9 करारों पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली , सोमवार, 15 जनवरी 2018 (16:10 IST)
नई दिल्ली। भारत और इसराइल ने 25 साल पुराने अपने राजनयिक संबंधों को दोनों देशों की जनता के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने के नए संकल्प के साथ आज परस्पर सहयोग के 9 करारों पर हस्ताक्षर किए जिनमें साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, हवाई यातायात से लेकर होम्योपैथिक उपचार और नवीकरणीय ऊर्जा के भंडारण के क्षेत्र में सहयोग के समझौते शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक में ये फैसले लिए गए। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस. जयशंकर, विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) विजय गोखले, भारत में इसराइल के राजदूत डेनियल कारमेन उपस्थित थे।

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने हिब्रू भाषा में नेतन्याहू का स्वागत किया। उन्होंने कहा- 'मेरे प्रिय मित्र, आपका भारत में स्वागत है। आपकी यात्रा के साथ हमारे नववर्ष के कैलेंडर में विशेष पर्व शुरू हो गए हैं- मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू आदि।' मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों में प्रगति की समीक्षा की है और उन्हें आगे ले जाने वाले अवसरों के सहारे आगे बढ़ाने का निश्चय किया। उन्होंने कहा कि हमने अपने पुराने फैसलों के क्रियान्वयन को लेकर उत्सुकता भी साझा की।

इसके परिणाम जमीन पर दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज की बातचीत में संबंधों को मजबूत बनाने और साझेदारी को व्यापक बनाने पर सहमति कायम हुई। गत वर्ष जुलाई में मैं सवा अरब भारतीयों की मित्रता के संदेश को लेकर इसराइल की यादगार यात्रा पर गया था, बदले में मुझे मेरे मित्र बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) के नेतृत्व में इसराइली लोगों के स्नेह एवं प्यार ने अभिभूत कर दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गर्म चुस्कियों के साथ जज विवाद खत्म होने का एजी का दावा