गंगटोक। नाथुला सीमा से भारत और चीन के व्यापारियों के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार मंगलवार से शुरू हो गया। दोनों ओर से व्यापारियों और सरकारी अधिकारियों ने एक-दूसरे को उपहार और शुभकामनाएं दीं।
सिक्किम सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गत वर्ष डोकलाम गतिरोध के बाद व्यापार बाधित हो गया था। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष कोई समस्या नहीं आएगी।
भारत और तिब्बती स्वायत्तशासी क्षेत्र के व्यापारियों ने कहा कि वे आशावान हैं कि इस वर्ष कोई समस्या नहीं आएगी। गत वर्ष जुलाई में व्यापार रोक दिया गया था।
सिक्किम वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 2016-2017 के दौरान चीन-भारत सीमा नाथुला के जरिये 3.54 करोड़ रुपए कीमत के सामानों का व्यापार हुआ था। (भाषा)