Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

उकसावे से पारस्परिक विश्वास की नींव ध्वस्त होगी : चीन

Webdunia
सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (17:51 IST)
बीजिंग। चीन के एक विश्लेषक ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर भारत के उकसावे से पारस्परिक विश्वास की नींव ध्वस्त होगी और द्विपक्षीय संबंध कमतर होंगे। यह बयान भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा यह कहे जाने के बाद आया है कि डोकलाम जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत, चीन, म्यांमार के ट्राई-जंक्शन क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए हिमालय क्षेत्र में विवादित भारत-चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती की गई है।


सीमा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती में वृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शंघाई इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्टडीज में सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक स्टडीज के निदेशक झाओ गांचेंग ने कहा कि सीमा पर भारत के उकसावे से पारस्परिक विश्वास की नींव ध्वस्त होगी और द्विपक्षीय संबंध कमतर होंगे।

'ग्लोबल टाइम्स' ने रविवार को झाओ के हवाले से कहा कि भारत सीमा पर अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है, क्योंकि उसे कभी यह विश्वास नहीं हुआ कि सीमावर्ती क्षेत्र शांतिपूर्ण रहेगा। भारत सोचता है कि चीन के साथ अंतत: सीमा संघर्ष होगा। भारत का उकसावा पारस्परिक विश्वास को खत्म कर देगा तथा नाजुक क्षेत्रीय स्थिति को और बिगाड़ देगा।

झाओ ने कहा कि पारस्परिक सैन्य अविश्वास अंतत: राजनयिक, अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहित सभी क्षेत्रों में भारत-चीन संबंधों को कमतर करेगा। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि तिब्बत क्षेत्र के पास भारत के सुदूर पूर्वी वालोंग शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित ट्राई जंक्शन भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे कि उसे पास के पर्वतीय दर्रों तथा अन्य क्षेत्रों में अपना प्रभुत्व बनाए रखने में मदद मिल सके।

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीनी सैनिकों ने ट्राई जंक्शन में प्राय: घुसपैठ नहीं की, लेकिन क्षेत्र के पास एक सड़क अवसंरचना विकसित कर ली थी, जो सैन्यकर्मियों के आवागमन के लिए लाभकारी हो सकती थी। पिछले साल भारत और चीन के सैनिकों के बीच डोकलाम में 73 दिन तक गतिरोध चला था।

भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को विवादित क्षेत्र में सड़क बनाने से रोक दिया था। 16 जून को शुरू हुआ यह गतिरोध 28 अगस्त को समाप्त हुआ था। डोकलाम गतिरोध के बाद से भारत ने चीनी सीमा से लगते क्षेत्रों में अधिक सैनिकों की तैनाती कर दी है और गश्त बढ़ा दी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments