Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पाकिस्तान को मिलेगा जल्द करारा जवाब, सेना ने दिए संकेत

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2017 (07:46 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना की बबर्रता का करारा जवाब देने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है। एक ओर सेना ने सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर में आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 
 
सेना ने 778 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर मोर्टार हमले और अन्य ऑपरेशन करके पाकिस्तानी सेना पर दबाव बढ़ा दिया है। अब जल्दी ही पाकिस्तानी पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने 1 मई को कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया था और 2 जवानों के सिर काट लिए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने इस तरह की बर्बरता तीसरी बार की है। 
 
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि जब इस तरह की बर्बर घटना होती है तो हम भी जवाबी कार्रवाई करते हैं। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं लेकिन सेना भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं करती है। हम कोई भी जानकारी काम पूरा होने के बाद ही देते हैं। 
 
सेना के आकलन के अनुसार नियंत्रण रेखा के नजदीक करीब 50 आतंकी लॉन्च पैड हैं। इसके अलावा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 15 बड़े ट्रेनिंग शिविर भी हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 5-6 बेट शिविरों की भी जानकारी दी है। ये शिविर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 10-12 किलोमीटर अंदर हैं। बेट में पाकिस्तान सेना के स्पेशल कमांडो भी शामिल हैं। 
 
उधर सेना पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के बाद अब फिर से घुसपैठ की घटनाओं में तेजी आने की आशंका जता रही है। घुसपैठ की इन घटनाओं को पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की मदद से अंजाम दिया जाता है। जनरल रावत ने कहा कि हम इसे रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं और घुसपैठ रोकने के लिए काउंटर कदम उठा रहे हैं।
 
जनरल रावत ने कहा कि शोपियां जिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। राष्ट्रीय रायफल्स के करीब 1,500 जवान, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान इस अभियान में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुछ बैंकों में लूट और कुछ पुलिस वालों की हत्या के बाद इस अभियान को अंजाम दिया जा रहा है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि हालिया दिनों में कुछ आतंकियों के घूमने का वीडियो और तस्वीरें जारी होने के बाद सुरक्षा बल शोपियां में कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आतंकियों की गतिविधियों को कुंद करने के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि इलाके में आतंकियों को समर्थन मिल रहा है। पत्थरबाज भी उनको मदद पहुंचा रहे हैं। पत्थरबाज आतंकवाद निरोधी अभियान को नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी) 

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में AQI में आया सुधार, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

शुद्ध 24 कैरेट की नहीं होती ज्वैलरी, खरा सोना चाहिए तो निवेश के लिए ये हैं बेहतर विकल्प

रीवा में पति को पेड़ से बांधकर महिला से गैंगरेप, भैरव बाबा के दर्शन करने गए थे

Cyclone dana : एक्शन में NDRF और ODRF, उखड़े पेड़ों को रास्ते से हटाने में जुटे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 10 लाख का इनाम

આગળનો લેખ
Show comments