पाकिस्तानी एयर स्पेस से आए मोदी, बौखलाए इमरान ले सकते हैं बड़ा फैसला
, मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (21:13 IST)
इस्लामाबाद। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है और भारत पर दबाव बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। फ्रांस से भारत लौटते समय भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करने के बाद अब वह एयर स्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है।
पाकिस्तान के चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट किया है कि इमरान सरकार भारत के लिए एयर स्पेस पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रही है। इमरान खान की कैबिनेट की बैठक में 'एयर स्पेस के संपूर्ण बंद' के संभावित कदम का सुझाव दिया गया।
फवाद ने ट्वीट कर कहा, 'पीएम भारत के लिए एयर स्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाले व्यापार के लिए पाकिस्तानी रास्तों के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने को भी कैबिनेट की बैठक में सुझाया गया। इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है। मोदी ने शुरू किया हम खत्म करेंगे!'
पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद अपने वायुक्षेत्र को फरवरी में बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए 27 मार्च को अपना वायुक्षेत्र खोल दिया था।
पाकिस्तान ने 15 मई को भारत के विमानों के लिए अपने वायुक्षेत्र पर प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था। इसके बाद 16 जुलाई को सभी असैन्य उड़ानों के लिए उसने अपने वायुक्षेत्र को खोला था।
भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान, भारत के साथ अपने व्यापार को पहले ही बंद कर चुका है और ट्रेन तथा बस सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी।
આગળનો લેખ