नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बीच विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है। रामदेव द्वारा 25 सवाल पूछने के मामले में आईएमए ने पलटवार करते हुए कहा कि हम बाबा से सिर्फ 5 सवाल पूछना चाहते हैं।
आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ. अजय खन्ना ने कहा कि दोनों तरफ 5-5 विशेषज्ञ बैठ जाएं और सार्वजनिक रूप से बहस करें। बाबा रामदेव ने हमसे 25 सवाल पूछे हैं, जबकि हम उनसे केवल 5 सवाल ही पूछना चाहते हैं। इससे पहले बाबा ने भी चैलेंज किया था कि देखता हूं मुझे कौन गिरफ्तार करता है।
आईएमए की उत्तराखंड शाखा ने बाबा रामदेव को 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था और अब खुली बहस की चुनौती दी है। IMA ने बाबा रामदेव से यह भी पूछा है कि उन एलोपैथिक अस्पतालों के नाम बताएं, जहां पर कोरोना के इलाज के के लिए पतंजलि की दवाएं दी गईं।
दरअसल, बाबा रामदेव ने एक टीवी बहस में दावा किया था कि एलोपैथी के अस्पताल भी कोरोना इलाज के लिए पतंजलि की दवाओं का उपयोग कर रहे थे। आईएमए ने बाबा को इस दावे को साबित करने की भी चुनौती दी है। इस विवाद के चलते के आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है।