बीड। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान भगवा पार्टी में शामिल हो जाएं तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे।
भुजबल ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाय केंद्रीय एजेंसी NCB शाहरुख खान के पीछे पड़ी है।
गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को मादक पदार्थ रखने, इससे संबंधित साजिश, इसके सेवन, खरीद और तस्करी करने के आरोप में एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
मुंबई की स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने आर्यन को 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में सौंपा है। NCB इस मामले में चंकी पांडे की अनन्या पांडे से भी पूछताछ कर रही है।