Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचाने जाते हैं हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार, वारंगल में भी कर चुके हैं एनकाउंटर

विकास सिंह
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (09:32 IST)
देश 
देश को झकझोर करने देने वाले हैदराबाद के दिशा गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने शादनगर के पास एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस में मामले के 4 आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही थी तभी आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने चारों को गोली मार दी।
 
पुलिस के मुताबिक घटना तड़के 3 से 6 बजे की है। पुलिस ने बताया है कि लोगों के गुस्से को देखते हुए उन्हें बेहद गोपनीय तरीके से घटनास्थल पर ले जाया गया था। वहां आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया और हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिसके बाद वे पुलिस एनकाउंट के शिकार बन गए।
 
इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं, वहीं एनकाउंटर की इस घटना के बाद साइबराबाद सीपी वीसी सज्जनार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले पुलिस अफसर सीपी सज्जनार, जो दिशा मर्डर केस में पूरी जांच की अगुवाई कर रहे थे, की लोग अब सोशल पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
यूजर्स हैदराबाद पुलिस की हिम्मत की तारीफ करते वीसी सज्जनार को बधाई देते हुए लिख रहे हैं कि उन्होंने बिना कथित मानवाधिकार की शोर की चिंता किए हिम्मत दिखाई और आरोपियों को उनकी किए की सजा दे दी। 
 
ट्विटर पर नवलकांत सिन्हा लिखते हैं कि बलात्कारियों का वध करने पर हैदराबाद पुलिस को बधाई। चारों अभियुक्त नर्क पहुंचे। वीसी सज्जनारजी को पता है कि आतंकियों के पितामह मानवाधिकार वाले चूड़ियां तोड़ेंगे तभी आपने हिम्मत दिखाई।
 
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार को असली में सिंघम बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग एनकाउंट को सही बताते हुए देश के अन्य राज्यों की पुलिस को इससे सीखने की बात कह रहे हैं। कई यूजर्स उत्तरप्रदेश की पुलिस को भी हैदाराबाद पुलिस से सीखने की बात कह रहे हैं। 
 
कौन हैं सीपी सज्जनार? : हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाते हैं। पुलिस अधिकारी वीसी सज्जनार को महिला के खिलाफ अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के रूप में पहचाना जाता है। तेलगाना के वारंगल में 2008 के जब एक कॉलेज की लड़की पर एसिड अटैक हुआ था तब उस मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस पूरे ऑपरेशन में सीपी सज्जनार की मुख्य भूमिका थी और सीपी सज्जनार वारंगल के पुलिस मुखिया थे।
 
वारंगल केस में भी आरोपियों को ठीक इस घटना के तरह क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार कई नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

CG राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

माधवी पुरी बुच की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित, बीजेपी ने साधा वेणुगोपाल पर निशाना

शरद पवार खेमे की याचिका पर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

આગળનો લેખ
Show comments