Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Cybercrime: ढूंढ रहा था मसाज वाली, एस्कॉर्ट्‍स साइट पर पत्नी और बहन के फोटो देखकर उड़े होश

वृजेन्द्रसिंह झाला
मुंबई का एक व्यक्ति मसाज वाली ढूंढ रहा था, लेकिन एस्कॉर्ट्‍स साइट पर उसने 2 फोटो देखे तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। दरअसल, जो फोटो उस साइट पर लगे थे वे उसकी पत्नी और बहन के थे। जब इस व्यक्ति ने उन दोनों से बात की तो उन्होंने बताया ‍कि ये फोटो दोनों ने 4 साल पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
 
इस व्यक्ति ने पुलिस से मदद ली और फोटो अपलोड करने वाली रेशमा यादव नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे बड़ा गिरोह हो सकता है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस तरह की एक नहीं कई घटनाएं रोज घटती हैं और जागरूकता के अभाव में लोग ब्लैकमेलिंग का भी शिकार हो जाते हैं। साथ ही उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचता है। किसी भी व्यक्ति खासकर महिलाओं को सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने से पहले बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। 
 
कैसे बचें : राष्ट्रीय स्तर के साइबर एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कभी भी हाई रिजोल्यूशन फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करें, साथ ही सिंगल और फ्रंट फेस पोज वाले फोटो भी शेयर करने से बचें।

फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो डालते समय उसे रिसाइज कर छोटी साइज में डालें। इस तरह का फोटो स्क्रीन शॉट लेने के बाद बड़ी साइज करने पर ब्लर हो जाता है। ऐसे में दुरुपयोग की आशंका नहीं रहती। जिन फोटो से आपकी निजता भंग होती हो, उन्हें भूलकर भी सोशल मीडिया पर न डालें।

 
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करें : प्रो. रावल ने बताया कि अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक करके रखें। साथ ही प्राइवेसी सेटिंग्स में ऑनली फ्रेंड (Only Friend) को सिलेक्ट करके रखें। फ्रेंड्‍स के फ्रेंड्‍स को भी अपनी फोटो देखने की अनुमति न दें। क्योंकि उनमें से भी कोई गलत इरादे से आपके फोटो का इस्तेमाल कर सकता है। व्हाट्‍सऐप डीपी फोटो लगाते समय भी सावधानी बरतें। ऐसे फोटो न लगाएं जिनका दुरुपयोग हो सकता हो। खासकर महिलाओं और बच्चों के फोटो लगाने से बचें। 
 
इस बात का भी रखें ध्यान : रावल बताते हैं कि किसी भी इवेंट के फोटो तत्काल शेयर न करें क्योंकि इससे आपकी लोकेशन भी शेयर हो जाती है। लोकेशन के आधार पर कोई भी साइबर शिकारी (Cyber Predator) आपका पीछा कर सकता है। यदि आप शहर से बाहर तो भूलकर भी वहां की फोटो शेयर न करें। इससे यह पता लग जाता है कि आप परिवार सहित बाहर घूमने गए हैं और आपका घर खाली है। ऐसे वहां चोरी भी हो सकती है।
 
रावल कहते हैं कि साइबर अपराधों से आप जागरूकता से ही बच सकते हैं। अन्यथा थोड़ी सी लापरवाही आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : वाव सीट पर BJP और कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, उपचुनाव में इन चेहरों के बीच होगा मुकाबला

आप का दावा, माला पहनाने आए BJP कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल पर हमला

कुछ नहीं बचता है! दिल्ली में सैलून में राहुल गांधी ने दाढ़ी बनवाई, घर-परिवार की बात की

RPSC ने रद्द की प्रतियोगी परीक्षा 2022, जानिए क्‍यों उठाया य‍ह कदम

कनाडा ने भारत के प्रत्यर्पण संबंधी 26 में से सिर्फ 5 अनुरोधों को माना

આગળનો લેખ
Show comments