Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कितना शुद्ध है रामलला और अयोध्या के मंदिरों में चढ़ने वाला प्रसाद?

संदीप श्रीवास्तव
purity of Prasad in Ayodhya temples: तिरुपति के भगवान वेंकटेश मंदिर के लड्डू प्रसादम (Tirupati Laddu Prasadam controversy) में चर्बी होने की बात सामने आने के बाद मंदिरों में चढ़ने वाले प्रसाद को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में रामनगरी अयोध्या में भी राम मंदिर (Ram Janmabhoomi Temple Ayodhya) सहित सभी मठ-मंदिरों के साधु-संत भगवान को चढ़ने वाले प्रसाद की शुद्धता को लेकर सावधान हो गए हैं। प्रशासन भी विशेष सतर्कता बरत रहा है। 
 
क्या कहते हैं प्रकाश गुप्ता : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला को चढ़ने वाले प्रसाद की शुद्धता के बारे में जानकारी के लिए जब वेबदुनिया ने मंदिर ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि रामलला को जो प्रसाद व भोग चढ़ता है, उसे मंदिर की रसोई में ही तैयार किया जाता है, जिसमें अशुद्धता की कोई संभावना नहीं रहती। बाहर से जो मेवा व पेड़ा चढ़ता है, उसे श्रद्धालुओं में वितरित नहीं किया जाता। ALSO READ: तिरुपति लड्डू विवाद पर SC की तीखी टिप्‍पणी, कहा- देवताओं को तो राजनीति से दूर रखें
 
उन्होंने बताया कि प्रसाद अयोध्या की प्रसिद्ध दुकान से लिया जाता है, जो कि अपनी शुद्धता के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि तिरुपति लड्‍डू विवाद के सामने आने के बाद अयोध्या में भी मंदिरों में चढ़ने वाले प्रसाद की दुकानों पर भी सतर्कता के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर में श्रद्‍धालुओं द्वारा किसी भी तरह का प्रसाद रामलला को चढ़ाने के लिए नहीं ले जाने दिया जाता है। रामलला के दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को मंदिर प्रबंधन की तरफ प्रसाद के रूप में इलाइची दाना वितरित किया जाता है। 
 
तिरुपति से आए एक लाख लड्‍डुओं के बारे में गुप्ता ने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समय विभिन्न संस्थाओं द्वारा लड्‍डू भेजे गए थे। जिसे पैकेट में रखवाकर श्रद्धालुओं में संस्थाओं ने स्वयं बटवाया था, जिसमें तिरुपति के लड्डू भी बंटे होंगे। अब किस संस्था ने कितने लड्डू भेजे थे, इसका कोई रिकॉर्ड कार्यालय के पास नहीं है।ALSO READ: तिरुपति विवाद पर बोले शंकराचार्य, सरकार के पास ना हो मंदिरों का प्रबंधन  
फूड डिपार्टमेंट भी सतर्क : विभाग के असिस्टेंट फूड कमिश्नर मानिक चंद सिंह ने जानकारी देते हुए बतया कि अयोध्या में राम मंदिर व हनुमानगढ़ी के आसपास कि प्रसाद की दुकानों के लड्‍डुओं के सेम्पल लिए गए थे, जो कि मानक के अनुरूप पाए गए। साथ ही नियमित रूप से प्रसाद का परीक्षण किया जा रहा है और पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। 
          
दुकानदारों पर सख्ती : तिरुपति के लड्डू विवाद के बाद अयोध्या के साधु-संतों ने भी प्रसाद की दुकानों का निरीक्षण ‍करने के साथ ही उन्हें शुद्धता बरतने का निर्देश दिया। इसका सबसे ज्यादा असर अयोध्या हनुमानगढ़ी के आसपास की प्रसाद की दुकानों पर देखने को मिल रहा है। क्योंकि हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास के शिष्य व उत्तराधिकारी तथा संकट मोचन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने अपने सहयोगी साधु-संतों को आसपास प्रसाद बेचने वाली दुकानों का सख्ती से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। दुकानदारों से भी उन्होंने सतर्कता विशेष बरतने को कहा है। दुकानदारों से यह भी कहा गया है कि यदि प्रसाद में मिलावट पाई जाएगी तो दुकान बंद करा दी जाएगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

આગળનો લેખ
Show comments