Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

काशी में जलती चिताओं की राख से होली, डमरुओं की डम-डम के साथ हुई शुरू

काशी में जलती चिताओं की राख से होली, डमरुओं की डम-डम के साथ हुई शुरू

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 4 मार्च 2023 (22:34 IST)
काशी। 300 वर्ष पुरानी मसाने की होली विश्व प्रसिद्ध है। इस होली का देश-विदेश के भक्त सालभर इंतजार करते हैं। इस  परंपरा का निर्वहन करने के लिए काशी के महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर भस्म के साथ रंग-अबीर की होली संपन्न हुई। मसाने की होली खेलने के लिए भोले बाबा की नगरी काशी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

मसाने की होली की परंपरा के दौरान एक विशेष उत्साह दिखाई देता है। जलती चिताओं की राख से होली खेलने के कारण यह काशी को एक विशेष पहचान दिलाते हुए संदेश देती है कि जब तक जिंदगी है उसे जिंदादिली के साथ जियो।

रंगभरी एकादशी के अगले दिन यानी आज शनिवार को मणिकर्णिका घाट पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। चारों तरफ जनसैलाब था। कहीं भी पैर टिकाने की जगह नहीं दिखाई पड़ रही थी। वहीं ऊंची-ऊंची जलती चिताओं और बुझी चिता की राख से साधु-संत और भक्त होली खेल रहे हैं।
काशी के मणिकर्णिका घाट पर हर-हर महादेव और होरी खेलें मसाने की गूंज भक्तों के कानों में पड़ी तो वह झूम उठे। घाट का अविस्मरणीय दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरा वाराणसी बाबा के दर पर आशीर्वाद पाने आ गया है। वहीं इन मनमोहक पलों को दूरदराज से आए भक्तों ने अपने कैमरे में कैद करने के साथ सदा के लिए स्मृति में संजो लिया।

मसाने की होली मणिकर्णिका घाट पर खेली जाती है। ऐसे में लोगों का उत्साह किसी हादसे को जन्म न दे दे, इसलिए जल पुलिस तैनात की गई और अवांछित तत्वों से निपटने के लिए आसमान में ड्रोन उड़ाकर काशी के घाटों की निगरानी की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ऑस्ट्रेलिया में थम नहीं रही हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़, 2 महीने में चौथी बार खालिस्तान समर्थकों का हमला