Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हिंसा के बीच बहन के निकाह के लिए हिन्दू भाइयों ने बनाया सुरक्षा कवच...

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (12:20 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां प्रदर्शनकारियों के बीच में कुछ उपद्रवी कानपुर की सड़कों पर हिंसा कर रहे थे, वहीं शहर के बाबू पुरवा में एक बेटी का निकाह होना था। स्थिति कुछ ऐसी बनी कि दूल्हा पक्ष ने बारात लेकर आने से इंकार कर दिया।
 
दरअसल, इसकी मुख्य वजह कानपुर में भड़की हिंसा थी, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ सबकी जुबां पर सिर्फ एक ही बात थी कि यह है असली कानपुर और यही है इस शहर की पहचान। हिंसा के दौरान कानपुर की बेटी का निकाह कराने के लिए दूसरे धर्म के लोग सड़कों पर निकल आए और बारातियों को यकीन दिलाया कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब हमारी है।
 
बारात पहुंचने पर सभी ने एक सुरक्षा के घेरे में बारातियों को रखते हुए कानपुर की बेटी का निकाह अच्छे ढंग से संपन्न कराया। यह देख मौके पर मौजूद कुछ लोगों की आंखें भर आईं। सभी कहने लगे कि यह है कानपुर की असली पहचान।
 
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर में बाकरगंज निवासी खान परिवार की बेटी जीनत की शादी की तैयारियां हो रही थीं, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कानपुर भी 20 दिसंबर को हिंसा की आग में जल उठा। जीनत के परिजनों के साथ ही ससुराल के लोग भी परेशान हो गए। हिंसा के डर से जीनत के ससुराल वालों ने बारात लेकर आने से मना कर दिया।
 
इसको लेकर जीनत के परिजन बेहद दुखी हो गए, लेकिन इसी बीच पड़ोसी विमल के साथ करीब चार दर्जन लोग जीनत के पिता के साथ दूल्हा पक्ष के लोगों को निकाह के लिए राजी करने में जुट गए। जीनत के हिंदू भाइयों ने कहा कि बहन की शादी के लिए अगर भाइयों को कुछ भी करना पड़ा तो वे करेंगे। आप बारात लेकर आइए, सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हम ले रहे हैं। 
 
कड़ी मशक्कत के बाद जीनत की बारात उसके घर के दरवाजे पर पहुंची, लेकिन सबसे खास बात यह थी कि हिन्दू भाई अपनी बहन जीनत की शादी को पूरा कराने के लिए सुरक्षा कवच बनकर खड़े थे। जीनत का निकाह पूरा हुआ और सुरक्षा के घेरे के बीच में ही सारे बारातियों को सुरक्षित कानपुर से वापस प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया गया।
 
बारात की विदाई के समय जीनत की आंखों आंसू आ गए और उसने सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा की चैन बनाए भाइयों ने कहा तुम हम सबकी बहन हो। आंख में आंसू अच्छे नहीं लगते। खुशी-खुशी जाओ और खुशी-खुशी रहना। प्रतापगढ़ से आए बारातियों ने भी कहा यह है हिंदुस्तान की असली पहचान और यह है असली कानपुर।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

cyclone dana live : दाना ने छोड़े तबाही के निशान, शुरू हुआ भुवनेश्वर एयरपोर्ट

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश

NCP अजित पवार गुट में शामिल हुए जिशान सिद्दीकी, बांद्रा पूर्व से लड़ेंगे चुनाव

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

આગળનો લેખ
Show comments