Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मध्य प्रदेश में क्यों हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश ?, आज 35 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

विकास सिंह
गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (10:49 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। सितंबर का महीना आधा बीतने को है लेकिन प्रदेश में मसूलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक सामान्य से 26 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। इस सीजन में प्रदेश में अब तक 1080 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है जबकि बारिश का सामान्य आंकड़ा 854.8 मिमी का है।  
 
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 35 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जातते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को इंदौर, धार,खंडवा,खरगौन, भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद सहित कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं पिछले 24 से राजधानी भोपाल समेत होशंगाबाद, मंदसौर, इंदौर सहित मालवा के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।
 
ALSO READ: आफत की बारिश: पहले कराई मेंढक-मेंढकी की शादी, अब कराना पड़ा तलाक                     क्यों हो रही आफत की बारिश : भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साह के मुताबिक प्रदेश में अच्छी बारिश के होने का कारण एक साथ कई सिस्टम का एक्टिव होना है। मौसम के जानकारों के अनुसार कई दशक के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में सितंबर के महीने में लगातार इतनी बारिश हो रही है। 
 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में लगातार बारिश के लिए पहला बड़ा कारण एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर मध्य प्रदेश एवं उससे लगे दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है, इसके साथ ही साथ हवा के ऊपरी भाग में 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का बना होना भी बारिश का प्रमुख कारण है।
 
सूबे में मूसलाधार बारिश का दूसरा कारण मानसून का मीन सी लेवल पर बीकानेर जयपुर लो प्रेशर एरिया से होकर अंबिकापुर जमशेदपुर दीघा से बंगाल की खाड़ी तक बना होना। जिसके चलते मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। 
 
आफत की बारिश का तीसरा कारण एक मानसूनी ट्रफ लाइन का दक्षिण गुजरात से पश्चिम बंगाल के समुद्र तट पर बना होना है, जो कम दबाव के क्षेत्र से दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के बीच होकर जा रहा है,जो 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना है । 
 
बारिश का चौथा और पांचवा कारण उत्तर पूर्व अरब सागर एवं उससे लगे इलाके में हवा के ऊपरी भाग में 1.5 से 2.1 किलोमीटर के बीच हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना होना और हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात पश्चिम बंगाल से लगे इलाके में 1 से 5.8  किलोमीटर की ऊंचाई पर बना होने से है। एक साथ प्रदेश में मानसून के 5 सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में लगातार बारिश जारी है जिससे अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उत्तराखंड स्थापना दिवस इस बार ‘रजतोत्सव’ के रूप में मनेगा

UP : इलाज न मिलने से बच्ची की मौत, परिजन का आरोप- क्रिकेट खेलते रहे डॉक्टर

આગળનો લેખ
Show comments