Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली में भारी बारिश का कहर, 3 लोगों की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (16:57 IST)
Heavy rain wreaks havoc in Delhi : उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र में एक इमारत ढहने से 62 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में वर्षाजनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 3 हो गई, जबकि शहर में अलग-अलग घटनाओं में इतने ही लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बुधवार की शाम भारी बारिश से शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया, जबकि प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हुआ और लोग फंसे रहे। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रात साढ़े आठ बजे जब इमारत ढही तो अनिल कुमार गुप्ता उसके अंदर थे। उन्हें सेंट स्टीफंस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
ALSO READ: बेसमेंट में भरे पानी ने ली 3 की जान, दिल्ली के बाद जयपुर में भी बड़ा हादसा
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार की रात साप्ताहिक बाजार में गई 22 वर्षीय महिला तनुजा और उसका तीन वर्षीय पुत्र प्रियांश फिसलकर पानी से भरे नाले में डूब गए। यह घटना रात करीब आठ बजे खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाले में हुई।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को गोताखोरों और क्रेन की मदद से बाहर निकालकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे तक दिल्ली पुलिस को यातायात जाम के संबंध में 2945, जलभराव की 127, इमारत गिरने की 27 और पेड़ गिरने की 50 सूचनाएं प्राप्त हुईं।
ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली से केदारनाथ तक भारी बारिश से हाहाकार, रामपुर में फटे बादल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में दीवार गिरने से एक महिला घायल हुई और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े सात बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक मकान की दीवार का एक हिस्सा गिरने से दो अन्य लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने घायलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
 
अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात मध्य दिल्ली के दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिरने से पांच कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दीवार गिरने से कम से कम छह कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
ALSO READ: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, कई इलाकों में जल भराव, ट्रैफिक जाम, आज बंद रहेंगे स्कूल
मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने दिल्ली को राष्ट्रीय आकस्मिक बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में ‘चिंता के क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया। विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत

Maharashtra Election : शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi -जिंनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

આગળનો લેખ
Show comments