Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आसमान से बरसी आफत, 27 लोगों की मौत

आसमान से बरसी आफत, 27 लोगों की मौत
जयपुर/लखनऊ , गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (15:04 IST)
जयपुर/लखनऊ। उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश और अंधड़ ने कहर बरपाया। इसके चलते हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई, वहीं दोनों राज्यों में कुल 27 लोगों की मौत हो गई।
 
यूपी के मथुरा, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, कानपुर, हमीरपुर और मौदहा समेत राज्य के कई इलाकों में तूफानी हवाओं से सैकडों पेड़ धाराशायी हो गए। होर्डिंग, बैनर और टीन की चादरें दूर जा गिरे। बिजली के खंभे और तार जमीन पर गिर गए। सैकडों की तादाद में कच्चे मकान धराशायी हो गए। आगरा में विश्व धरोहर ताजमहल और आसपास की इमारतों को भी तूफानी हवाओं ने आंशिक नुकसान पहुंचाया।
 
मौसम विभाग ने आंधी पानी का यह सिलसिला कम से कम अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी और गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे गेहूं की तैयार फसल की जल्द से जल्द कटाई कर लें। 
 
हालांकि आंधी के बाद हुई तेज बारिश ने किसानों की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। हजारों बीघा जमीन पर पकी गेहूं की बालियां मिट्टी में मिल गईं। वहीं कई क्षेत्रों में काटकर रखे गए गेहूं के ढेर भीग गए। बवंडर के कारण हुये हादसों में आगरा में आठ, मथुरा में चार और फिरोजबाद में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। 
 
दूसरी ओर राजस्थान में बैमोसम बारिश और अंधड से फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की सूचना के मददेनजर सरकार की ओर से जिला कलेक्टरों को सर्वे कराने की कार्यवाही भी शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। अंधड और बारिश के कारण कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 
 
अंधड और तेज बारिश का सर्वाधिक असर प्रदेश के भरतपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा और उदयपुर रहा जहां कई जगह खंभे, मकान और पेड़ गिर गए। इनसे जुड़े हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। सबसे ज्यादा असर भरतपुर जिले में देखने को मिला। धौलपुर जिले में 600 और भरतपुर में 400 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए। इससे इन इलाकों में बिजली गुल हो गई।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अंधड और बारिश के कारण भरतपुर जिले में 5 लोगों की जान चली गई। इस जिले के अजान गांव में खेत का एक कमरे का मकान ढहने से विशंभर जाट (65), रारह में झोपड़ी टूटने से कमला (60), कुम्हेर के उबार में टिन-शेड गिरने से रामश्री (70) नामक व्यक्तियों की मौत हो गई। 
 
इसी तरह धौलपुर के बसेड़ी में मकान की पट्‌टी टूटने से एक महिला और सैंपऊं-कौलारी इलाके में दो बच्चियों की मौत हो गई। इसके अलावा भीलवाड़ा, उदयपुर तथा टोंक के आवां क्षेत्र में एक-एक की मौत होने की सूचना है। जयपुर विद्युत वितरण निगम सूत्रों के अनुसार अंधड़ से हाईटेंशन लाइन टूटने से प्रदेश में करीब 1000 बिजली के खंभे गिरे हैं, जिसमें सर्वाधिक 600 खंभे धौलपुर में गिरे हैं।

धौलपुर जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने बताया राजस्व कार्मिकों को अंधड़ तथा वर्षा से हुई क्षति का आकलन कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पर रोक