नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून फिर से सक्रिय है इसके अंतर्गत दिल्ली-एनसीआर तथा यूपी सहित कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है तो वहीं महाराष्ट्र के मुंबई सहित कई जिलों में हो रही जोरदार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। राजस्थान में बारिश और आकाशीय बिजली से 3 लोगों की मौत की खबर है तो वहीं कई लोग घायल हैं।
मंगलवार से राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश जारी है। इस वजह से कई जगहों पर भारी जलजमाव की स्थिति से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तथा 4 सितंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली में बारिश से बना रिकॉर्ड : दिल्ली में भी मानसून ने मंगलवार से रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई और मंगलवार से आज बुधवार तक बारिश का सिलसिला जारी है।