नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है और कविता के माध्यम से शुभकामनाओं का इजहार करते हुए ऐसा दीप जलाने की तमन्ना की है जिससे पूरी दुनिया रोशन हो सके।
डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को ट्वीट किया, 'आओ.... दीप से दीप जलाएँ !
उस ज्वाला को नमन करें हम जिसका दीप जले मन में ..
राग द्वेष मद लोभ मिटा दे ऊर्जा भर दे जो तन में...
सुख समृद्धि का दायक हो कष्ट पाप का मोचन हो..
आओ ऐसा दीप जलाएं जिससे दुनिया रोशन हो।'
केन्द्रीय मंत्री ने इससे पहले एक अन्य ट्वीट करके कहा था, 'अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले के बाद वहां इस बार असली दिवाली मन रही है। उनकी खुशियों में शरीक होने के लिए आज मैं खिड़की एक्सटेंशन कॉलोनी पहुंचा। उनके संग खुशी का दीपक जलाने में एक अलग अनुभूति हुई।'
उन्होंने कहा, 'मोदी जी को गरीबों की चिंता है, देश को बदलने के सपने हैं। नियमित की गई अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के चेहरों पर आज जो खुशी देखने को मिली, उससे साफ है कि देश को बदलने का सपना तेजी से सच हो रहा है। दीप से दीप अभी और जलेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ऐतिहासिक पहल से दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी में एक नई रोशनी आई है। इस बार की दिवाली वाकई इन लोगों के लिए स्पेशल है। इस स्पेशल दिवाली के मौके पर मेरे साथ पूर्व विधायक अनिल शर्मा जी भी थे।
डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को छोटी दिवाली के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए ग्रीन दीपावली मनाने की अपील की थी।