Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू होंगे भारत के नए चुनाव आयुक्त

election commission of india

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 14 मार्च 2024 (14:05 IST)
Gyanesh Kumar and Sukhbir Sandhu become election commissioners:  1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू भारत के नए चुनाव आयुक्त होंगे। प्रधानमंत्री के आवास पर हुई बैठक के बाद इन दोनों की नियुक्ति का फैसला किया गया। हालांकि चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से इसकी सूचना नहीं दी है। 
 
क्या कहा था अधीर रंजन चौधरी ने : प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में शामिल रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ये रिक्तियां नहीं होनी चाहिए थीं। 
उन्होंने इस नियुक्ति पर असहमति जताते हुए कहा कि मुझे मीटिंग से पहले 6 नाम सौंपे गए थे। इतनी जल्दी किसी के बारे में भी जानकारी जुटाना संभव नहीं होता। दरअसल, सरकार जो चाहेगी वही होगा। 
 
नहीं मानी गई सुप्रीम कोर्ट की सलाह : चौधरी ने कहा कि 2 चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए हुई बैठक के लिए मैं चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली पहुंचा था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह के खिलाफ जाकर चयन पैनल में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को नहीं रखा गया। 
कौन हैं ज्ञानेश कुमार : ज्ञानेश कुमार 1988 बैच और केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। जिस समय धारा 370 हटाई गई थी, तब वे गृह मंत्रालय में तैनात थे तथा सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए हैं। 

कौन हैं सुखबीर संधू : संधू 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे 2021 में मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काल में उत्तराखंड के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा संधू विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
Edited by Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नकुलनाथ बनाम बंटी साहू का मुकाबला, बड़ा सवाल बचेगी विरासत या रचेगा इतिहास