Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लोकसभा चुनाव से पहले ढही Gujarat Congress, दिग्गज नेता हुए BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले ढही Gujarat Congress, दिग्गज नेता हुए BJP में शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अहमदाबाद , सोमवार, 29 जनवरी 2024 (18:00 IST)
Gujarat Congress collapses before Lok Sabha elections : गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) के ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) को सफलता मिल रही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में से एक के बाद एक नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
 
हाल ही में आम आदमी पार्टी (Aap) के विधायक भूपत भयानी ने इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद वडोदरा की वाघोडिया सीट से कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा और निर्दलीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए। अब अहमदाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवंतसिंह गढ़वी, कांग्रेस प्रवक्ता संजय गढ़वी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
 
एक के बाद एक विपक्षी नेता बीजेपी में हो रहे शामिल : बीजेपी में बड़ा भर्ती अभियान चल रहा है। एक के बाद एक विपक्षी नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। नौकरी से वीआरएस लेकर जीएसटी विभाग में नौकरी कर रहे रमेश चौहान भी भगवा रंग में रंग गए हैं।
 
अहमदाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवंतसिंह गढ़वी, कांग्रेस प्रवक्ता संजय गढ़वी समेत 200 कार्यकर्ता और चारण समाज के नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा जाम जोधपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक चिराग कालरिया, डभोई से बालकृष्ण पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वडोदरा की सावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह राउल समेत करीब 100 सरपंच बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
 
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने धारण किया केसरिया खेस : कुछ दिन पहले महुधा के पूर्व विधायक इंद्रजीत ठाकोर सी.आर. पाटिल के हाथों भाजपा का खेस पहनकर भाजपा में शामिल हुए। साल 2017 में इंद्रजीत ठाकोर कांग्रेस विधायक बने थे। मेघराज के पूर्व विधायक गुणवंत पंड्या के बेटे जतिन पंड्या और बहू रूपल पंड्या भी बीजेपी में शामिल हुए। दोनों केसरिया खेस पहनकर 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश बीजेपी कार्यालय आए।
 
हिम्मतनगर कांग्रेस के जिला और तालुक स्तर के कार्यकर्ता भी प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। पूर्व जिला अध्यक्ष विपुल पटेल भी भाजपा में शामिल हुए। विपुल पटेल वर्तमान में साबर डेयरी के निदेशक हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू, बजाई जा रही हैं 31 भारतीय धुनें