Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बड़ी खबर! टाटा मोटर्स ने कारों पर घटाए लाखों रुपए...

बड़ी खबर! टाटा मोटर्स ने कारों पर घटाए लाखों रुपए...
नई दिल्ली , बुधवार, 5 जुलाई 2017 (14:15 IST)
नई दिल्ली। देश की ऑटोमोबाईल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए अपने वाहनों की कीमत में 12 प्रतिशत तक की कमी है।
 
कंपनी के यात्री कार कारोबार के अध्यक्ष मंयक पारीक ने बुधवार को कहा कि सरकार का जीएसटी के तहत एक समान कर किए जाने से देश में कारोबार करना आसान होगा। इससे देश को तो फायदा होगा ही, विशेषकर ऑटो मोबाइल क्षेत्र को बहुत अधिक लाभ होगा।
 
पारीक ने कहा कि जीएसटी में कर दर कम किए जाने से कंपनी ने इसका फायदा ग्राहकों पहुंचाने का फैसला किया है और इसके तहत हमारे वाहनों की कीमत में 12 प्रतिशत तक कमी आएगी। यह कमी अलग-अलग मॉडलों पर 3300 रुपए से लेकर दो लाख 70 हजार रुपए के बीच होगी। 
 
गौरतलब है कि सरकार ने 30 जून की मध्य रात्रि से एक देश, एक कर की अवधारणा को अमली जामा पहनाते हुए जीएसटी लागू किया था। यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी ने एक जुलाई को ही अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक कमी कर दी थी। लैंड रोबर और जगुआर ने भी दाम घटा दिए हैं। कई दुपहिया वाहन कंपनियों ने भी कीमतें कम की है। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इसराइल ने कारगिल में भी दिलाई थी कामयाबी, पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी...