Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

खुशखबर! GST से आएगी नौकरियों की बहार

खुशखबर! GST से आएगी नौकरियों की बहार
नई दिल्ली , शनिवार, 1 जुलाई 2017 (08:17 IST)
नई दिल्ली। देश में जीएसटी लागू हो गया है। एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार वाली इस नई कर व्यवस्था को  लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। इस बीच युवाओं के लिए खुशखबर यह है कि जीएसटी लागू होने से उनके लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और नौकरियों की बहार आएगी। 
 
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से विभिन्न क्षेत्रों में भर्तियों में 11 प्रतिशत की वृद्धि होगी क्योंकि यह व्यवस्था एकीकृत राष्ट्रीय बाजार सृजित करेगा जिससे घरेलू मांग को प्रोत्साहन मिलेगा तथा नौकरियां सृजित होंगी।
 
ALSO READ: GST : संसद में मोदी के संबोधन की 10 प्रमुख बातें..
रूडी ने कहा कि भारत जीएसटी लागू होने के साथ ही आर्थिक क्रांति की दहलीज पर खड़ा है।उन्होंने कहा कि इस कर सुधार से अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों में पेशेवरों की मांग तेज होगी क्योंकि मझौली और छोटी कंपनियां समान गतिविधियां तीसरी पार्टी एकाउंट कंपनियों को सौंप सकती हैं।'
 
कौशल एवं विकास मंत्रालय ने अपनी महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जीएसटी के पेशेवरों के प्रमाणन के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की ताकि देश आसानी से नई कर व्यवस्था में कदम रख सके।
 
रूडी ने एक बयान में कहा, 'हम यह जानकर भी खुश हैं कि शिक्षा एवं कौशल विकास सेवाओं जैसे अहम विषयों को जीएसटी से छूट प्रदान किया गया है जैसा कि जीएसटी परिषद ने फैसला किया है।'

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

GST से अब महंगा होगा मोबाइल चलाना...