Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

wrestler protest : बृजभूषण शरण सिंह का बचाव कर रही है सरकार, पहलवान ‍विनेश फोगाट ने लगाए गंभीर आरोप

Webdunia
रविवार, 11 जून 2023 (22:49 IST)
नई दिल्ली। wrestler protest News : बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का मानना है कि सरकार भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष को बचाने की कोशिश कर रही है जो उत्तरप्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के संसद भी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 7 जून को आश्वासन दिया था कि बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दायर कर दिया जाएगा, जिसके बाद पहलवानों ने अपना आंदोलन रोक दिया था। 
 
विश्व चैम्पियनशिप में दो बार पदक जीतने वाली विनेश ने रविवार को पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने के जाते समय हरियाणा के खटकड़ टोल प्लाजा पर मीडिया से बात की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पहलवानों की बैठक के बारे में पूछे जाने पर विनेश ने कहा, ‘‘उन्होंने कुछ प्रस्ताव दिए थे कि वे हमारे लिए इतना कर सकते हैं लेकिन बृजभूषण की गिरफ्तारी को छोड़कर और सब काम हो रहा है।’’
 
यह पूछे जाने पर कि बृजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है, इस पहलवान ने कहा कि आपको अमित शाह से पूछना होगा कि उन्हें (डब्ल्यूएफआई प्रमुख) गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। वह इतने शक्तिशाली व्यक्ति हैं कि सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करना आसान नहीं है, लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं। पहलवानों के प्रदर्शन को शुरू हुए लगभग छह महीने हो गये लेकिन उनका विरोध जारी है। विनेश ने कहा कि वह नहीं बता सकतीं कि उनका विरोध प्रदर्शन कब खत्म होगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको यह नहीं बता सकता कि हमारा विरोध कब तक चलेगा, जिस दिन बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाएगा हम भी अपना विरोध समाप्त कर देंगे। अगर न्याय मिलने में देर हो तो क्या फायदा।’’
 
इस पहलवान ने कहा कि  हमारी लड़ाई एक दिन खत्म हो सकती है लेकिन देश के बुजुर्ग नागरिक अभी भी लड़ रहे हैं। हम उनके साथ हैं, इस धरती पर कुछ झगड़े खत्म नहीं होंगे। लोग शहीद हो रहे हैं, लोग दुःख में हैं, बेरोजगारी युवाओं को परेशान कर रही है, इन सभी मुद्दों पर सरकार को विचार करना चाहिए।’’
 
उन्होंने कहा कि उन्हें (सरकार) इनकी मांगों को सुनना चाहिए। इतने सारे लोग अपनी आवाज उठाने के लिए आगे आए हैं। सरकार को उनकी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।’’
 
विनेश से जब पूछा गया कि उन्हें लगता है कि देश में लोकतंत्र के बजाय राजशाही का पालन किया जा रहा है, उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है।’’
ALSO READ: बृजभूषण बोले, अगर 1971 में मोदी पीएम होते तो चीन से भूमि मुक्त करा लेते
बाद में वह पटियाला पहुंचीं और पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के खिलाफ किसानों के विरोध में शामिल हुईं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से जुड़े किसानों को नए कनेक्शन देने में देरी, लंबित नलकूप कनेक्शन जारी करने में देरी और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं।
 
विनेश ने वहां कहा, ‘‘ क्या यह जरूरी है कि हर चीज के लिए लोगों को सड़कों पर बैठना पड़े। यह देश के लिए अच्छा नहीं है। वे अपने परिवारों को छोड़कर यहां बैठे हैं। सरकार लोगों की सेवा करने के लिए बनती हैं, उन्हें निराश करने के लिए नहीं।’’
 
किसानों के कई संगठनों ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन किया और बजरंग ने भी उनके समर्थन में ट्विटर पर लिखकर उनका एहसान चुकाया।
 
उन्होंने लिखा कि किसान एमएसपी मांग रहे हैं यानी अपनी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य। पूरे देश का पेट भरने वाले किसान सारा साल खेत में मेहनत करते हैं। क्या उनकी मेहनत और फसल के बदले उसको सही दाम नहीं मिलने चाहिए। हम पहलवान किसानों के इस संघर्ष में उनके साथ हैं। हम लोग इन्हीं परिवारों से आते हैं।’’
 
दिल्ली के जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख के खिलाफ अपना आंदोलन फिर से शुरू करने के बाद से पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सरकार ने पहलवानों की कई मांगों को स्वीकार कर लिया है, जिसमें बृजभूषण के परिवार के किसी भी सदस्य या सहयोगी को आगामी डब्ल्यूएफआई चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के नेतृत्व में पहलवानों ने कहा है कि जब तक सिंह को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया जाता, वे अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

क्‍या है Cyclone Dana, क्‍या है इसका अर्थ और किसने रखा ये नाम?

मां जिंदा हो जाएगी इस उम्‍मीद में सड़कर कंकाल बनी लाश की पूजा कर रहा था बेटा, ये कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

प्रियंका गांधी के रोड शो की भीड़ असली या फर्जी? भाजपा उम्मीदवार नव्या ने लगाया सनसनीखेज आरोप

આગળનો લેખ
Show comments