Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सरकार ने अडानी को सौंपा लोगों का पैसा, सरकारी जमीन : मल्लिकार्जुन खरगे

सरकार ने अडानी को सौंपा लोगों का पैसा, सरकारी जमीन : मल्लिकार्जुन खरगे
, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (23:52 IST)
दीमापुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मोदी सरकार ने अडानी को बैंकों और एलआईसी में रखा लोगों का पैसा सौंपने के साथ ही सरकारी जमीन, पोर्ट और सड़कें सब कुछ उनके हवाले कर दिया है जिसके कारण वह आज लाखों-करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक बन गया है।
 
श्री खरगे ने मंगलवार को नागालैंड के दीमापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की एक व्यक्ति वाली नीति के कारण अडानी की संपत्ति आज 30 लाख करोड़ से ज्यादा हो गई है। 
 
उन्होंने सवाल किया कि एक आदमी के पास 2004 के पहले सिर्फ 3000 करोड़ और 2014 में 50,000 करोड़ रुपये थे अब उसके पास 30 लाख करोड़ कहाँ से आ गए। ढाई साल में इतनी बड़ी संपत्ति कैसे बढ़ सकती है। एलआईसी, बैंकों में रखा हमारा पैसा अडानी को देकर सरकारी जमीन और सरकारी सम्पति, एअरपोर्ट, रोड सब कुछ खरीद लिया।
 
उन्होंने कहा कि हमने पब्लिक सेक्‍टर बनाया लेकिन वे एक एक पब्लिक सेक्‍टर को नुकसान में डालकर उसको अडानी जैसे लोगों के हाथ में दे रहे हैं लेकिन आज वही लोग बोलते हैं कि हमने देश को बढ़ाया है। एक ही आदमी को 82,000 करोड़ रुपए का लोन दिया। किसी किसान, मजदूर या किसी अन्य को नहीं दिया।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि आजादी के बाद महत्‍वपूर्ण संस्‍थाओं का निर्माण किया गया लेकिन आज उन सबका दुरुपयोग हो रहा है। ईडी, सीबीआई, आईबी, इंकम टैक्‍स, इलेक्‍शन कमीशन हो किसी संस्‍था को उन्‍होंने नहीं छोड़ा, सब में हाथ डालते रहते और ऊपर से बोलते हैं कि मोदी बहुत डेमोक्रटिक है, मोदी किसी से डरता नहीं, मेरी छाती 56 इंच है। अरे भाई छाती को क्‍या देखना है। 
 
दुबले-पतले भी है तो चलेगा, लेकिन देश को दुबला मत बनाओ, देश को मजबूत बनाना है, हमने मजबूत बनाया था लेकिन उसको कमजोर बना रहे हो और ऊपर से कहते हो सब कुछ मैंने किया है, कांग्रेस ने 70 साल में क्‍या किया। कांग्रेस 70 साल में अगर कुछ नहीं करती, डेमोक्रसी नहीं बचाती, संविधान नहीं बचाती तो आज मोदी साहब प्रधानमंत्री कैसे होते।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि  हमारे नेता 3,700 किलोमीटर पैदल चले हैं। आप कम से कम नागा एरिया में विलेज टू विलेज के रोड़ पर एक बार 100 किलोमीटर चलकर दिखाओ। आपको मालूम होगा यहाँ की स्थिति क्या है, कैसे रोड़ हैं। Edited By : Sudhir Sharma
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'CM शिंदे के बेटे ने दी है मेरी हत्या की सुपारी', संजय राउत ने फडणवीस को खत लिखकर किया बड़ा दावा