Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

खजाना गहलोत ने भरा, पायलट को कुर्सी कैसे मिलेगी? शाह का कांग्रेस पर तंज

Webdunia
शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (20:19 IST)
भरतपुर (राजस्‍थान)।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्‍थान में कांग्रेस में जारी 'कलह' पर कटाक्ष किया और भ्रष्‍टाचार व तुष्टिकरण सहित अनेक मुद्दों को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने गहलोत सरकार को राज्‍य की अब तक की 'सबसे भ्रष्टतम सरकारों में से एक' करार देते हुए आरोप लगाया कि गहलोत भ्रष्टाचार के पैसे से कांग्रेस का खजाना भर रहे हैं इसलिए सचिन पायलट का (कांग्रेस में) नंबर नहीं आएगा।
 
शाह ने दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्‍य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम व लोकप्रियता तथा भाजपा की विचारधारा के आधार पर चुनाव में उतरेगी।
 
उन्‍होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार तीन ‘डी’ के आधार पर चल रही है जिसमें पहले ‘डी’ का अभिप्राय दंगा है, दूसरे ‘डी’ का अभिप्राय महिलाओं से दुर्व्यवहार और तीसरे ‘डी’ का अभिप्राय दलितों पर अत्याचार है। शाह शनिवार को यहां बूथ अध्यक्ष ‘संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे।
 
सरकार तो भाजपा की बनेगी : मुख्‍यमंत्री गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के बीच जारी राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अभी ये दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, गहलोत जी लड़ रहे हैं जो मुख्यमंत्री पद से उतरना नहीं चाहते। पायलट जी कहते हैं मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं... भइया काहे लड़ रहे हो सरकार तो भाजपा की बननी है। ये खामखा झगड़ा कर रहे हैं... जो चीज है ही नहीं उसके लिए लड़ रहे हैं।
 
शाह ने कहा कि पायलट जी आप कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा। आपका योगदान, शायद जमीन पर गहलोत जी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है, आपका नंबर नहीं लगेगा।
 
उल्‍लेखनीय है कि पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था। इसकी ओर इशारा करते हुए शाह ने दोहराया, ‘पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें ...मैं पायलट जी से भी कहने आया हूं कांग्रेस पार्टी में आपका नंबर कभी नहीं लगेगा, क्‍योंकि कांग्रेस के खजाने में आपका योगदान कम है।
 
शाह ने आरोप लगाया कि गहलोत जी ने राजस्थान की जनता को, राजस्‍थान की सरकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूटने का काम किया है और भ्रष्‍टाचार का पैसा कांग्रेस के खजाने में गया है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि इन लोगों ने राजस्‍थान को लूटने का काम किया है। यह गहलोत सरकार राजस्‍थान में आजादी के बाद आई भ्रष्ट से भ्रष्ट सरकारों में से एक सरकार है।
 
बम विस्फोटों की पैरवी सही नहीं : जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 4 आरोपियों को उच्‍च न्‍यायालय द्वारा बरी किए जाने की ओर इशारा करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राज्‍य सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की। शाह ने आरोप लगाया कि वोट प्राप्‍त करने के लिए गहलोत सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की और सारे आरोपी छूट गए। गहलोत जी ‘शर्म’ करो, जो मर चुके हैं, बम विस्‍फोट के मृतक, उनकी मृत्यु पर आप राजनीति कर रहे हो, वोट बैंक की राजनीति कर रहे हो।
शाह ने कहा कि इन सारी चीजों को राजस्‍थान की जनता देख भी रही है सुन भी रही है और मन भी बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आप (गहलोत) के जाने का समय अब निश्चित हो गया है। ये सरकार‍ सिर्फ अपना संवैधानिक समय पूरा कर रही है। ये सरकार जनता के मन से उसी दिन निकल गई जिस दिन राम नवमी की शोभायात्रा पर रोक लगा दी और भगवा झंडा लगाने को प्रतिबंधित कर दिया।
 
उन्‍होंने कहा कि गहलोत जी आपकी तुष्टिकरण की नीति का जनता जवाब देगी। आपने वोट बैंक की राजनीति की पराकाष्ठा की है। शाह ने दावा किया कि गहलोत सरकार ने परिवारवाद का विकास किया है, वंशवाद का विकास किया है, जातिवाद को भड़काने का काम किया है और इसके साथ तुष्टिकरण की पराकाष्ठा कर राजस्‍थान में हिंसा का नंगा तांडव किया है। राजस्थान की जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि राजस्थान में दो दर्जन से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं और गहलोत साहब अभी भी सत्ता चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मालपुरा व जयपुर में सुनियोजित तरीके से दंगे होते हैं लेकिन गहलोत सरकार वोट बैंक के लालच में कोई कड़ा कदम नहीं उठाती।
 
लोकसभा चुनाव में फिर 25 सीटें जीतेंगे : इसके साथ ही शाह ने दावा किया कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के काम व लोकप्रियता तथा पार्टी की विचारधारा के आधार पर चुनाव लड़ेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सभी 25 (लोकसभा की) सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
 
उन्होंने कहा कि एक जमाने में कांग्रेस के नेता हमारे ऊपर 'हम दो - हमारे दो' का ताना मारते थे, क्योंकि हमारे दो ही सांसद थे। आज उसी कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी दर्जा नहीं मिल पाया है। भाजपा को यह यश और विस्तार हमारे बूथ कार्यकर्ता के परिश्रम और पराक्रम के आधार पर मिला है।
 
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इसका नतीजा पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में देखने को मिला और कांग्रेस का इन राज्यों में सफाया हो गया।
 
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्‍यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। सम्‍मेलन में भरतपुर संभाग के चार जिलों भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर व धौलपुर के भाजपा बूथ अध्यक्ष शामिल हुए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि संभाग के 4700 बूथों के 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments