भाजपा सांसद और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी को जमकर लताड़ लगाई है। गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अबतक बचपना नहीं छोड़ पा रहे हैं।
गंभीर ने ट्वीट किया, 'दोस्तों, इस तस्वीर में शाहिद अफरीदी ही शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि शाहिद अफरीदी को शर्मिंदा करने के लिए शाहिद अफरीदी को आगे क्या करना चाहिए। शाहिद अफरीदी ने परिपक्व होने से इनकार कर दिया है। उनकी मदद के लिए मैं ऑनलाइन किंडरगार्टन टुटोरियल का ऑर्डर दे रहा हूं।
इससे पहले अफरीदी ने कश्मीर मामले पर ट्वीट करते हुए पाकिस्तान की जनता से 'कश्मीर आवर' से जुड़ने की अपील की। उन्होंने लिखा कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे वो मजार-ए-कैद में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीरी लोगों के लिए हमदर्दी जताने के लिए दूसरे लोगों से भी वहां जुटने की अपील की।
इतना ही नहीं अफरीदी ने भारत की फायरिंग में पीओके में मारे गए एक शख्स के घर का दौरा करने की भी बात कही है। अफरीदी के इसी ट्वीट पर गौतम गंभीर को गुस्सा आ गया और उन्होंने पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी को करारा जवाब दिया।