Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गौतम गंभीर ने शेयर की भीख मांग रहे पूर्व सैनिक की तस्वीर, मदद के लिए एडीजीपीआई को कहा 'शुक्रिया'

गौतम गंभीर ने शेयर की भीख मांग रहे पूर्व सैनिक की तस्वीर, मदद के लिए एडीजीपीआई को कहा 'शुक्रिया'
नई दिल्ली , रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (08:29 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने यहां कनॉट प्लेस में भीख मांगते एक शख्स को देखने के बाद रक्षा मंत्रालय से उनकी मदद का अनुरोध किया। दरअसल, इस शख्स ने युद्ध लड़ चुके एक पूर्व सैनिक होने का दावा किया है। 
 
गंभीर ने उस शख्स की तस्वीर ट्विटर पर डाली और कहा कि उन्हें तकनीकी कारणों के चलते थलसेना से सहयोग नहीं मिला।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'वह श्री पीतांबरन हैं, जिन्होंने 1965 और 1971 का युद्ध लड़ा था। इसे उनके पहचान-पत्र से जांचा जा सकता है। उनका दावा है कि तकनीकी कारणों से उन्हें थलसेना से समर्थन नहीं मिल सका।' वहीं, रक्षा मंत्रालय ने यकीन दिलाया कि जल्द ही समुचित कदम उठाया जाएगा। 

रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'हम आपकी ओर से जाहिर की गई चिंता समझते हैं और यकीन दिलाते हैं कि शीघ्र और पूरा जवाब दिया जाएगा।'
 

एडीजीपीआई ने इस पर ट्वीट कर उन्हें बताया कि उन्होंने मिस्टर पीतंबरन की देखभाल कैसे की। उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी से लेकर राजकीय सैनिक बोर्ड के मासिक अनुदान तक, उन्होंने उन्हें हर तरह से मदद की है।
इस पर गंभीर ने फिर ट्वीट कर श्री पीतांबरन की मदद के लिए एडीजीपीआई का शुक्रिया कहा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बिहार में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी सीमांचल एक्सप्रेस, जानिए क्या है वजह...