Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आइसक्रीम में उंगली, चिप्‍स में मेंढक और खाने में सांप, ये क्‍या हो रहा है?

ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया तो बॉक्‍स में निकला जिंदा कोबरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 जून 2024 (13:37 IST)
अगर आप भी पैकेट बंद यानी पैकेज्‍ड फूड ऑर्डर करने के शौकीन हैं तो अब आपको अब थोडा रूक जाना चाहिए। खाने पीने की चीजों में अब सांप, मेंढक से लेकर आदमी की उंगली तक निकल रही है। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में खाने में ब्लेड, मुंबई में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में उंगली, बिहार में कॉलेज के मेस के खाने में मरा हुआ सांप मिलने के बाद अब गुजरात में चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढ़क मिला है।

चिप्‍स में मरा हुआ मेंढक : खाने-पीने की चीजों में इंसानों के अंग, मरे हुए जानवर और तेजधार वाली चीजें मिलने से खाद्ध पदार्थ बेचने वाली कंपनियों पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि अब गुजरात में आलू के चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में एक मरा हुआ मेंढक मिला है। जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम कल रात उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढ़क था, जो सड़ी हुई अवस्था में था। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी नौ महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे।

आइस्‍क्रीम में आदमी की उंगली : मुंबई में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मानव उंगली का टुकड़ा मिला है। इसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिस शख्‍स की आइस्‍क्रीम में उंगली निकली थी, उसने खुद इस बारे में सोशल मीडिया में जानकारी दी। दरअसल, यम्मो आइसक्रीम की पुणे फैक्ट्री के एक कर्मचारी की उंगली में दुर्घटना में चोट लग गई थी। पुलिस का कहना है कि जांच में पाया गया है कि जिस आइसक्रीम में उंगली का टुकड़ा मिला था, उसी दिन दुर्घटना हुई थी। पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए नमूने भेजे हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि उंगली कर्मचारी की है या नहीं।

फ्लाइट के खाने में मिला था ब्लेड : इससे पहले एयर इंडिया की बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को उड़ान में सवार एक यात्री को परोसे गए भोजन में ब्लेड जैसी धातु का टुकड़ा पाया गया था। जिसके बाद एयरलाइन ने गहरा खेद जताया। एयरलाइन ने सोमवार को बयान में पिछले हफ्ते की इस उड़ान में एक यात्री के भोजन में कोई बाहरी चीज मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वस्तु उसके खानपान साझेदार ताजसैट्स की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से आई थी।

कॉलेज के मेस के खाने में मरा सांप : बिहार के बांका जिले में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के मेस के खाने में कथित तौर पर एक मरा हुआ सांप पाया गया। जिसके बाद दस छात्रों को अस्पताल ले जाना पड़ा था। इस घटना से होस्टल में आक्रोश फैल गया और छात्रों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस घटना का विरोध किया तो कॉलेज के एक कर्मचारी ने उन्हें धमकी भी दी।

ऑनलाइन आया जिंदा कोबरा : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ऑनलाइन मंगाए गए सामान में एक सांप निकल आया। उसे कोबरा बताया जा रहा है। दरअसल, एक दंपत्ति उस समय हैरान रह गया जब उन्होंने अमेजन से मंगाए गए सामान के पार्सल में सांप देखा। दंपत्ति ने बताया कि सामान की पैकेजिंग के लिए चिपकाने वाली टेप में सांप चिपका हुआ था। संदेह है कि यह कोबरा सांप था। उन्होंने अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर कर ‘एक्सबॉक्स कंट्रोलर’ मंगाया था। सरजापुर के रहने वाले यह दंपत्ति आईटी प्रोफेशनल हैं। दंपत्ति ने एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments