Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वाजपेयी की सभी जांच रिपोर्ट सामान्य, जल्द मिल सकती है छुट्‍टी

वाजपेयी की सभी जांच रिपोर्ट सामान्य, जल्द मिल सकती है छुट्‍टी
, बुधवार, 13 जून 2018 (20:01 IST)
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
 
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को बताया कि वाजपेयी को 11 जून को यहां लाया गया था। वाजपेयी को छाती में जकड़न, पेशाब में संक्रमण और कम पेशाब आ रहा था। वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार शुरू किया गया। पेशाब कम आने की वजह से उन्हें स्लो डायलिसिस दिया गया।
 
गुलेरिया ने बताया कि पिछले 48 घंटे के दौरान वाजपेयी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। संक्रमण नियंत्रण में है और पेशाब भी ठीक आ रहा है। उनकी सभी जांच रिपोर्ट्स सामान्य हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य में लगातार सुधार को देखते हुए अगले कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि वाजपेयी को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था और जानकारी दी गई थी कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है, लेकिन जब चेकअप के बाद छुट्‍टी नहीं मिली तो उनके प्रशंसकों को चिंताएं बढ़ने लगी थीं। (एजेंसियां) (file photo)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

FIFA WC 2018 : विजयी शुरुआत के लिए उतरेगा मेजबान रूस